Festive Sale 2023: भारत में फेस्टिव सीजन का मौसम आ गया है। इसी के साथ कंपनिया भी अपनी सेल के साथ लाइव हो चुकी हैं। फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजन तक सभी जगह धमाकेदार डील मिल रही हैं। डील इतनी ज्यादा हैं कि कई लोग तो कंफ्यूज तक हो रहे हैं कि कहां से अपने जरुरत..
Festive Sale 2023: भारत में फेस्टिव सीजन का मौसम आ गया है। इसी के साथ कंपनिया भी अपनी सेल के साथ लाइव हो चुकी हैं। फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजन तक सभी जगह धमाकेदार डील मिल रही हैं। डील इतनी ज्यादा हैं कि कई लोग तो कंफ्यूज तक हो रहे हैं कि कहां से अपने जरुरत के हिसाब से शॉपिंग की जाए। साथ में ये भी देखा जा रहा है कि कई आइटम आउट ऑफ स्टॉक भी होना शुरू हो चुके हैं। इसलिए आज हम आपको बताते है उन 5 बातों के बारे में जिससे आप शानदार डील अपने नाम कर सकते हैं।
1. पहले बजट को करें फिक्स | Fix the budget first
सेल में जाने से पहले अपने बजट के चेक करें। जितना आपका बजट है उसी तरह से अपनी शॉपिंग को शुरू करें। इसलिए आप फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दो फायदे होंगे, एक तो आपके बजट के अंदर काम हो जाएगा, वहीं दूसरा कि कम बजट के और भी ऑप्शन खुल जाएंगे।
2. तुलना करना शुरू करें | Start comparing
हम लोग सर्च में जाकर अपना प्रोडक्ट देखते हैं, इसके बाद देखते हैं कि कितनी छूट मिल रही है। और फिर सीधे खरीद लेते हैं। लेकिन खरीदने से पहले हमें तुलना करनी चाहिए। जिससे कम प्राइस में हम अपने जरूरी के आइटम ले सकते हैं।
3. कार्डों पर चेक करें डील्स | Check deals on cards
चेकऑउट करने से पहले एक बार अपने कार्ड पर मिल रहे ऑफर को भी चेक कर लें। जिसेसे अच्छे ऑफर्स के साथ अपनी खरीदारी पूरी कर सकते हैं। अभी की बात करें तो अमेजन 10 फीसदी का डिस्काउंट HDFC के क्रेडिट कार्ड पर दे रहा है।
4. सेल के आखिर में जमाएं रखें अपनी नजर | Keep your eye on the end of the sale
सेल के आखिर में कंपनियों की तरफ से ऑफर ज्यादा मिलने लगते हैं। जिससे वो आखिरी बॉल पर छक्का लगा सकें। इसलिए सेल के आखिर में भी अपनी नजरों को सेल पर लगाएं रखें। हो सकता है एक बड़ी डील आपको दिखाई दे जाए।
5. एक्सचेंज ऑफर का करें यूज | Use exchange offer
मान लीजिए आपको एक फोन लेना है। तो नए फोन को लेने के लिए पहले ये चेक करें कि कोई एक्सचेंज डील तो इस प्रोडक्ट पर नहीं है। अगर है तो अपने पुराने फोन को इसके बदले बेच सकते हैं। इससे आपके नए फोन की कॉस्ट कम हो सकती है।
Read Also: Amazon दे रहा है, IPhone 13, OnePlus 11R खरीदने का सुनहरा मौका! पाइये 30% तक का तगड़ा डिस्काउंट