Sunday, October 13, 2024
HomeEntertainment5 Bollywood Couples जो ब्रेकअप के बाद आज भी बने है अच्छे...

5 Bollywood Couples जो ब्रेकअप के बाद आज भी बने है अच्छे दोस्त, इन्होने दिया रिश्ते को एक नया नाम

Bollywood Couples who became friends after Break Up: बॉलीवुड में ऐसे कई कपल है जो अलग होने के बाद एक दूसरे के सामने आने से हमेशा बचते रहे तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जिन्होंने अलग होने के बाद भी अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे दिया.

Ranbir Kapoor Deepika Padukone
Ranbir Kapoor Deepika Padukone

Ranbir Kapoor Deepika Padukone: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. इस दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए और दीपिका इस रिश्ते में काफी सीरियस भी हो गई थीं. खबरें थी कि इनकी शादी भी रणवीर कपूर के साथ हो जाएगी लेकिन फिर अचानक इनके ब्रेकअप ने हर किसी को हिला दिया. ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. लेकिन फिर भी दोनों हमेशा दोस्त बनकर रहने का फैसला लिया.

Shilpa Shetty Akshay Kumar: शिल्पा और अक्षय की प्रेम कहानी से हर कोई अच्छे से जानता है और साथ प्यार में शिल्पा को मिले धोखे से भी. कहा जाता है कि ट्विंकल खन्ना की वजह अक्षय कुमार ने शिल्पा को धोखा दिया. हालांकि आ दोनों अच्छे दोस्त है. सुख दुख की घड़ी में दोनों साथ खड़े नजर आते हैं.

Shilpa Shetty Akshay Kumar
Shilpa Shetty Akshay Kumar

Bipasha Basu – Dino Morea: करियर के शुरुआती दिनों में बिपाशा बसु का नाम डीनो मोरियो संग जुड़ा था. दोनों ने एक दूसरे को कई साल डेट किया लेकिन अचानक फिर ना जाने किस वजह से दोनों अलग हो गए. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा कायम रहा. यहां तक कि डीनो बिपाशा और करण की शादी में भी पहुंचे थे.

Bipasha Basu – Dino Morea
Bipasha Basu – Dino Morea

Malaika Arora – Arbaaz Khan: इनके बीच ना सिर्फ प्यार हुआ बल्कि शादी करके दोनों ने एक दूसरे का साथ 18 सालों तक साथ निभाया. लेकिन फिर इनके रिश्ते की डोर अचानक कमजोर हो गई और दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए. लेकिन अलग होने के बाद भी दोस्ती का एक रिश्ता आज भी कायम है. अक्सर दोनों लंच या डिनर पर बेटे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.

Malaika Arora – Arbaaz Khan
Malaika Arora – Arbaaz Khan

Hrithik Roshan Sussanne Khan: ऋतिक सुजैन के प्यार में इस कदर दीवाने हुए थे कि पहली फिल्म रिलीज होते ही उन्होंने लाखों दिलो को तोड़कर शादी कर ली थी. लेकिन केवल 14 सालों में ही इस रिश्ते का भी अंत हो गया. पर तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन अच्छे दोस्त हैं. अपने बच्चों की खातिर ये अक्सर लंच या डिनर से लेकर हॉलीडे तक साथ ही मनाते हैं.

Hrithik Roshan Sussanne Khan
Hrithik Roshan Sussanne Khan
shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments