Home Tec/Auto 28000mAh बैटरी, 200MP कैमरा, 30GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए...

28000mAh बैटरी, 200MP कैमरा, 30GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

0
FOSSiBOT F107 Pro

FOSSiBOT F107 Pro : आजकल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में आम तौर पर 4,000mAh से लेकर 6,000mAh की बैटरी मिलती है। कुछ ब्रांड्स ने इस साल 7,000mAh और 8,000mAh बैटरी वाले फोन भी लॉन्च किए हैं। अगर, आपसे कहा जाए कि एक ऐसा भी स्मार्टफोन है, जिसमें 28000mAh की बैटरी मिलेगी तो आप चौंक जाएंगे। 28000mAh बैटरी के साथ-साथ इस फोन में 30GB तक रैम और 200MP कैमरा भी मिलता है। आइए, जानते हैं इस पावरहाउस जैसे फीचर वाले स्मार्टफोन के बारे में…

जानिए, FOSSiBOT F107 Pro के फीचर्स।

यह रग्ड फोन 6.95 इंच के FHD रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोनके डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर मिलता है। साथ ही, इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। यह फोन IP68 और IP69K रेटेड है, जिसकी वजह से फोन को आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं। साथ ही, इसकी ड्यूरेबिलिटी भी बेहतर है। इस फोन में 28000mAh की बैटरी के साथ 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

इस फोन में MediaTek DImensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB रैम मिलेगा, जिसे और 18GB एक्सपेंड किया जा सकता है। इस तरह से कुल 30GB रैम मिलेगा। फोन में 512GB की स्टोरेज मिलती है, जिसे 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

यह फोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

जानिए, FOSSiBOT F107 Pro की कीमत।

रग्ड फोन बनाने वाली कंपनी FOSSiBOT का यह फोन 439.99 डॉलर यानी लगभग 38,000 रुपये में आता है। इसे कंपनी ने F107 Pro 5G के नाम से लॉन्च किया है। इसे फिलहाल अमेरिका, यूरोप, यूके और जापान में खरीदा जा सकता है। यह एक ही कलर ऑप्शन ग्रे में आता है।

Read Also:

Exit mobile version