Home Sports IND vs ENG, Arshdeep Singh debut : ओवल टेस्ट में डेब्यू करेंगे...

IND vs ENG, Arshdeep Singh debut : ओवल टेस्ट में डेब्यू करेंगे अर्शदीप सिंह, कप्तान शुभमन ने दिए संकेत

0
IND vs ENG, Arshdeep Singh debut

IND vs ENG, Arshdeep Singh debut : भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 31 जुलाई को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने केनिंग्टन ओवल के मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज में अभी तक खेले गए चार मैचों में से 2 को जहां इंग्लैंड जीतने में कामयाब रहा तो वहीं एक मुकाबला टीम इंडिया ने जीता, जबकि मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए पिछले टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।

अर्शदीप को लेकर जानिए शुभमन ने क्या कहा।

ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश ओवल टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होगी। मेजबान इंग्लैंड ने जहां इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया है तो वहीं सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी हैं, जिसमें अर्शदीप सिंह के टेस्ट में डेब्यू की उम्मीद की जा रही है, जिसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने भी अपने बयान से लगभग साफ कर दिया है।

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका?

ओवल टेस्ट मैच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रीन टॉप विकेट रहेगी, जिसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। इसी के चलते इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में चार प्रमुख तेज गेंदबाजों को जगह दी है। वहीं शुभमन गिल से जब मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है, जिसमें हम प्लेइंग 11 पर आखिरी फैसला आज शाम पिच देखने के बाद लेंगे।

इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं शामिल किया है, जिसमें वह जैकब बेथेल और जो रूट से स्पिन बॉलिंग करवाएंगे मुझे ऐसा लगता है। हमारे पास स्पिन में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों हैं जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में बल्ले और गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

जानिए अब तक का अर्शदीप सिंह का कैसा रहा फर्स्ट क्लास करियर।

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन जहां अभी तक शानदार रहा है तो वहीं उन्हें अब टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार है। अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 37 पारियों में 30.37 के औसत से 66 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट है। वहीं अर्शदीप सिंह को काउंटी क्रिकेट में खेलने से इंग्लैंड की परिस्थितियों का भी अनुभव हासिल है, जिसमें वह केंट की टीम से खेलते हैं।

वनडे में तूफानी शतक! सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़

Read Also:

Exit mobile version