7th Pay Commission: केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्द वेतन बढ़ोतरी का तोहफा देने की तैयारी में है. इससे उनकी न्यूनतम मूल सैलरी में भारी इजाफा देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. सरकार उनका फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर विचार कर रही है. अगर फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में करीब 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी.
अभी 18 हजार रुपये है बेसिक सैलरी
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 18 हजार रुपये न्यूनतम मूल वेतन मिलता है. जबकि केंद्रीय कर्मचारी इसे बढ़ाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 है, जिसे कर्मचारी 3.68 करने की मांग सरकार से कर रहे हैं. अगर सरकार उनकी इस मांग मान लेती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन या बेसिक पे 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा.
2016 में बढ़ाया गया था फिटमेंट फैक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी संगठन फिटमेंट फैक्टर के मामले में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद ही संभावना है कि न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा किया जा सकता है. आपको बता दें कि पिछली बार फिटमेंट फैक्टर 2016 में बढ़ाया गया था. तब कर्मचारियों का मूल वेतन 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये कर दिया गया था.
महंगाई भत्ते में भी होगा इजाफा
अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाता है और कर्मचारियों की बेसिक पे 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये कर दी जाती है तो महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में भी इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता (DA) बेसिक पे के 31 फीसदी के बराबर दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि अभी 18 हजार की बेसिक पे पर केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 के हिसाब से 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलते हैं. अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 होगा तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68= 95,680) हो जाएगी. यानी आपकी सैलरी में 49 हजार से ज्यादा का इजाफा होगा.
याद रहे कि वेतन निर्धारित करते समय भत्तों के अलावा जैसे डीए, टीए, एचआरए वगैरह कर्मचारी की बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है.