Home Finance 7th Pay Commission: चुनाव खत्म होते ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में...

7th Pay Commission: चुनाव खत्म होते ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा और लागू हो सकता 8वां वेतन आयोग, जाने लेटेस्ट अपडेट

0
7th Pay Commission: चुनाव खत्म होते ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा और लागू हो सकता 8वां वेतन आयोग, जाने लेटेस्ट अपडेट

7th pay commission: अभी केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 50 फीसदी है। अगर आगामी छमाही में बढ़ोतरी 4 फीसदी की होती है तो भत्ता 54 फीसदी हो जाएगा। वहीं, 3 फीसदी होने की स्थिति में भत्ता 53 फीसदी रह जाएगा।

7th pay commission: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होगा तो 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन पर भी विचार हो सकता है। बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं।

क्या है मामला

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में साल की 2 छमाही में बढ़ोतरी होनी चाहिए। इसी के तहत केंद्र की सरकार हर साल जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर तक की 2 छमाही में डीए बढ़ोतरी करती है। साल 2024 की पहली छमाही के डीए में बढ़ोतरी हो चुकी है। यह बढ़ोतरी 4 फीसदी की हुई थी। अब केंद्रीय कर्मचारियों की जुलाई छमाही के भत्ते की बढ़ोतरी का इंतजार है।

कब होगा ऐलान

वैसे तो जुलाई से दिसंबर छमाही के भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक होता है लेकिन यह प्रभावी जुलाई महीने से ही हो जाता है। कहने का मतलब है कि एक जुलाई से भत्ता बढ़ा जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 50 फीसदी है। अगर आगामी छमाही में बढ़ोतरी 4 फीसदी की होती है तो भत्ता 54 फीसदी हो जाएगा। वहीं, 3 फीसदी होने की स्थिति में भत्ता 53 फीसदी रह जाएगा।

8वें केंद्रीय वेतन आयोग की सुगबुगाहट

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Do&PT) के तहत कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के संबंध में भारतीय रेलवे तकनीकी पर्यवेक्षक संघ से व्यय विभाग को एक पत्र भेजा है। एक केंद्रीय वेतन आयोग आमतौर पर दस साल के अंतराल पर गठित किया जाता है। हालांकि, नरेंद्र मोदी सरकार सदन में बता चुकी है कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है। लेकिन इस नए अपडेट के बाद यह माना जा रहा है कि नई सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से आगे बढ़ेगी।

Also Read-

Exit mobile version