नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारें इन दिनों आम लोगों से लेकर नौकरी पेशा वालों पर मेहरबान हो रही हैं। सरकारों का मकसद सभी को खुश व सशक्त बनाना है। इस बीच अगर आपके घर में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो फिर अब खशखबरी मिलने जा रही है, जिससे कई लाख लोगों को बड़ा फायदा होगा। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते(डीए) में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, लेकिन अब सभी को खाते में आने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसे में सभी कर्मचारियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि कब तक बढ़ा हआ डीए खाते में आएगा।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि महंगाई भत्ता का बढ़ा हुा जुलाई से आना शुरू हो जाएगा। सरकार ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। दूसरी ओर अब महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन भी बदले हुए तरीके से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जुलाई में सैलरी में बढ़ा हुआ डीए एडऑन होकर खाते में आएगा। हालांकि इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आलाधिकारी इसे लेकर बैठक कर चुके हैं।
वहीं, महंगाई भत्ता केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतरीन बनाना है। महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर पर कोई फर्क न पड़े इसलिए ये अलाउंस सैलरी स्ट्रक्चर का पार्ट है। सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों को महंगाई राहत दिया जाता है।
ऐसे होगा महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन
7th Pay Commission के महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को मूल वेतन से गुणा करने पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। फीसदी की दर 12% है, अगर आपका मूल वेतन 56,900 रुपए डीए (56,900 x12)/100 है। महंगाई भत्ते का फीसदी= पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा, जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा कर दिया जाएगा।