Friday, September 20, 2024
HomeTec/Autoइस महीने लांच होंगे 9 नए स्मार्टफ़ोन; Apple, Realme, Xiaomi, ...... लिस्ट...

इस महीने लांच होंगे 9 नए स्मार्टफ़ोन; Apple, Realme, Xiaomi, …… लिस्ट में शामिल नए फोन

Apple iPhone 16 : नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा। सितंबर महीने में ही 9 धांसू स्मार्टफोन्स की एंट्री मार्केट में होने जा रही है। कहीं ऐसा ना हो कि आप पुराना मॉडल खरीद लें और बाद में इसकी वजह से पछताना पड़े। हम पहले ही उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सितंबर महीने में लॉन्च हो रहे हैं। इनमें Apple iPhone 16 से लेकर Realme, Xiaomi और Motorola तक शामिल हैं। पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Motorola Razr 50

मोटोरोला ने अपने अगले फोल्डेबल डिवाइस का भारत में लॉन्च 9 सितंबर को कन्फर्म कर दिया है। इसमें बाहर 3.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले और अंदर 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आएगा और 50MP मेन कैमरा सेटअप के साथ फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Apple iPhone 16 सीरीज

ऐपल का सालाना आईफोन लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को है और इसमें iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठाया जाएगा। नए लाइनअप में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। नए A18 Pro प्रोसेसर के अलावा नए डिवाइसेज को कैमरा अपग्रेड्स मिल सकते हैं और खास AI फीचर्स को भी लेटेस्ट आईफोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा।

Realme Narzo 70 Turbo

रियलमी का Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन भारत में 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर के साथ सेगमेंट की सबसे तेज परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया गया है। खास डिजाइन वाले इस परफॉर्मेंस फोकस्ड फोन में 50MP मेन कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Huawei Tri-Fold Phone

चाइनीज कंपनी Huawei एक बेहद इनोवेटिव डिजाइन वाला फोन 10 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है, जिसे दो बार तीन हिस्सों में फोल्ड किया जा सकेगा। इस फोन को पूरी तरह ओपेन करने पर 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा और इसमें खास डुअल-हिंज मैकेनिज्म मिलने वाला है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए फोन में कंपनी का इन-हाउस Kirin 9 सीरीज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2

टेक्नो अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को इसी महीने ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाने वाला है। Phantom V Fold 2 में 5610mAh डुअल-सेल बैटरी 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है और Dimensity 9000 चिप मिलेगा। इसके अलावा Phantom V Flip 2 में Dimensity 8050 प्रोसेसर दिए जाने के संकेत मिले हैं।

Vivo T3 Ultra

टेक कंपनी वीवो अपने T3 लाइनअप में एक और नया फोन सितंबर में शामिल कर सकती है। यह फोन Dimensity 9200 Plus टिप पर काम करेगा और बीते दिनों आए Vivo V3 Pro के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा। IP68 रेटिंग वाले फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के अलावा OIS वाला कैमरा सेटअप और 12GB तक रैम क्षमता मिल सकती है। इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।

Realme P2 Pro

भारतीय मार्केट में इसी महीने रियलमी की ओर से Realme P2 Pro की एंट्री करवाई जा सकती है। यह फोन बीते दिनों ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर दिखा है। इसे 20 हजार रुपये तक कीमत वाले सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस से जुड़े कोई संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं।

Redmi Note 14 सीरीज

रेडमी का नया नोट लाइनअप सितंबर महीने में इसकी होम-कंट्री चीन में लॉन्च होगा। नई सीरीज में Redmi Note 14 के अलावा Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus शामिल हो सकते हैं। इनमें 90W तक चार्जिंग स्पीड मिलने और 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। देखना होगा कि सभी वेरियंट्स भारतीय मार्केट का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

Xiaomi 14T सीरीज

शाओमी के नए लाइनअप में 14T और 14T Pro दो स्मार्टफोन्स शामिल होंगे और यह इसी महीने आ रहा है। Xiaomi 14T में 6.67 इंच का 1.5K डिस्प्ले Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर और Leica ट्रिपल कैमरा मिलेगा। वहीं, प्रो मॉडल में Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी दी जाएगी।

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments