Home News 98, 99 और आखिरकार 100, कोहली ने 49वां शतक जड़कर फैंस...

98, 99 और आखिरकार 100, कोहली ने 49वां शतक जड़कर फैंस को दिया “तगड़ा तोहफा”

0
98, 99 and finally 100, Kohli gave a "big gift" to the fans by scoring his 49th century.

Virat Kohli Century: दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Virat Kohli Century: सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बर्थडे पर फैंस को खास ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिया. दुनिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे थे. विराट ने अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

सचिन के साथ शीर्ष पर

अब विराट वनडे फॉर्मेट में शतकों के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की. विराट आज अपना 35वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. उन्होंन जैसे ही कागिसो रबाडा के पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 100 पर पहुंचाया, स्टेडियम में दर्शकों का शोर तेज हो गया. फिर उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. पूरे स्टेडियम में हैपी बर्थडे टू यू भी गूंजने लगा. विराट ने 119 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. रवींद्र जडेजा ने उन्हें गले से लगा लिया.

इस मामले में भी बराबरी

विराट ने एक और मामले में सचिन की बराबरी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5वां शतक लगाया. इस टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी इतने यानी 5 शतक लगा चुके हैं. विराट ने 277 पारियों में अपने 49 वनडे शतक पूरे किए. वहीं, सचिन के नाम 452 वनडे पारियों में 49 शतक दर्ज हैं.

अय्यर के साथ जोड़े 134 रन

कोलकाता में इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वह पारी के छठे ओवर में आउट हुए. रोहित ने 24 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 40 रन बनाए. फिर विराट कोहली शोर के बीच मैदान पर उतरे. विराट ने पहले शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी ही हो सकी. गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट और श्रेयस अय्यर (77) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. अय्यर ने 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए.

वनडे में सबसे ज्यादा रन

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का ही नाम है. सचिन ने इस फॉर्मेट में कुल 18426 रन बनाए हैं. वहीं, 2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने 13590 से भी ज्यादा रन जोड़ दिए हैं. ओवरऑल मामले में विराट से ऊपर रिकी पॉन्टिंग (13704), कुमार संगकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर का नाम है.

 Read Also: Big news! हार्दिक पांड्या हुए वर्ल्ड कप से बाहर तो ये खूंखार बल्लेबाज बना वर्ल्ड कप का नया उपकप्तान

Exit mobile version