Sunday, May 5, 2024
HomeNewsआकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद से नहीं RCB से पूछा तीखा सवाल,...

आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद से नहीं RCB से पूछा तीखा सवाल, “क्या पैट कमिंस दोनों छोर से गेंदबाजी करते हैं?”

Aakash Chopra asked a sharp question not to Sunrisers Hyderabad but to RCB : आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद से नहीं RCB से पूछा तीखा सवाल, कहा, क्या पैट कमिंस दोनों छोर से गेंदबाजी करते हैं? आपको बता दें क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने RCB से एक तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन 2024 पर बात करते हुए कहा है कि क्या पैट कमिंस दोनों छोर से गेंदबाजी करते। आप उनके लिए 20 करोड़ खर्च कर रहे थे।

मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा

भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भाग्यशाली थी कि वे आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस को भारी रकम में नहीं खरीद सके। बेंगलुरु बेस्ड फ्रेंचाइजी कमिंस की सेवाएं हासिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ बिडिंग वॉर में शामिल थी। SRH ने आखिर में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान को साढ़े 20 करोड़ में खरीद लिया।

आकाश चोपड़ा ने आरसीबी से पूछा है कि आप….

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने आरसीबी से पूछा है कि आप कमिंस को इतनी भारी रकम में क्यों खरीदना चाह रहे थे? उन्होंने कहा, “उन्होंने (RCB) पूरी तरह से मन बना लिया था कि उन्हें किसी भी कीमत पर पैट कमिंस चाहिए और वे उनके पीछे चलते रहे, पेडल उठाते रहे। बात 20 करोड़ तक पहुंच गई और मैंने हाथ जोड़कर कहा कि भाई थोड़ा सोचो। अगर आपको पैट कमिंस 20 करोड़ में मिले होते और आपके पास पर्स में सिर्फ सवा 23 करोड़ थे तो क्या पैट कमिंस दोनों छोर से गेंदबाजी करते?”

आरसीबी अगर कमिंस को खरीदती तो और कमजोर पड़ जाती…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि आरसीबी अगर कमिंस को खरीदती तो और कमजोर पड़ जाती। उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने पैट कमिंस को खरीदा होता, अगर SRH उस समय अपना हाथ वापस खींच लेती तो वे उन्हें 20 करोड़ में खरीद लेते। इससे उनकी टीम बेहद कमजोर हो जाती। जब आपने इतने सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया है और अगर आपने सपाट पिच वाले छोटे चिन्नास्वामी मैदान के लिए पैट कमिंस को चुना होता, तो आपको बहुत नुकसान होता।”

आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी को कमिंस को खरीदने के लिए अधिक बोली लगाने के लिए एसआरएच को धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर कार्ड हैदराबाद भेजें, क्योंकि उन्होंने आपको बचाया है। वे बस बाहर चले गए और आप बच गए। यह बहुत दिलचस्प था कि वे पैट कमिंस को चाहते थे, लेकिन जेराल्ड कोएट्जी और मिचेल स्टार्क के लिए बोली नहीं लगाई।” आरसीबी ने कोएट्जी और स्टार्क में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

 Read Also:  T20 World Cup 2024 , IPL से लेकर महिला वर्ल्ड कप तक, यहाँ देखें 2024 में होने वाले मैच का शेडूल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments