AFG vs BAN, viral video : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच में जितना ड्रामा था, उतना ड्रामा तो बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखने को नहीं मिलता है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला था, इसके अलावा इस मैच के रिजल्ट पर ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया की नजरें भी टिकी हुई थीं। ग्रुप-1 से इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था, लेकिन इस मैच के रिजल्ट पर टिकी थी बांग्लादेश, अफगानिस्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की किस्मत भी।
अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत चाहिए थी, बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12 ओवर में टारगेट हासिल करना था और ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश की जीत चाहिए थी, लेकिन टारगेट वो 13 ओवर के बाद हासिल करता। खैर अफगानिस्तान ने यह मैच आठ रनों से जीता और सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस मैच के दौरान गुलाबदीन नैब की चर्चा जमकर हो रही है। दरअसल उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं रही होगी।
इस मैच में बारिश के चलते कई बार बाधा पड़ी, 11.4 ओवर हो चुके थे, नूर अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और बांग्लादेश के बैटर तनजिद हसन साकिब स्ट्राइक पर थे। पांचवीं गेंद के लिए नूर रनअप लेने जा रहे थे और बैटर भी बिल्कुल तैयार था, तभी स्लिप में फील्डिंग कर रहे नैब मैदान पर गिर पड़े। नैब ने अपनी टांग ऐसे पकड़ी हुई थी, जैसे मानो उनको हैम्स्ट्रिंग इंजरी हो गई हो।
I haven’t stopped laughing for the last five minutes 🤣pic.twitter.com/WAblUXaHGf
— Omkar Mankame (@Oam_16) June 25, 2024
अफगानिस्तान के कोच और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने ड्रेसिंग रूम से इशारा किया कि बारिश शुरू हो गई है और थोड़ा स्लो डाउन करो। ऐसे में नैब को कुछ समझ नहीं आया और वो मैदान पर गिर पड़े। बारिश के चलते मैच को रोकना भी पड़ा।
जब मैच वापस शुरू हुआ तो 19 ओवर का गेम हो गया था, और बांग्लादेश को जीत के लिए 114 रन बनाने थे। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
इसे भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा बने नए ‘बादशाह’, बाबर आजम-विराट कोहली को किया पीछा
- ICC T20 World Cup India vs Australia ,Best fielder medal : अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह को मिला बेस्ट आवार्ड
- Vande Bharat Sleeper Trains: कब से और किन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, आ गया अपडेट, जानिए