Home Tec/Auto OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च, कीमत 20,000 से भी कम, चेक...

OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च, कीमत 20,000 से भी कम, चेक डिटेल्स

0
OnePlus Nord CE4 Lite 5G

OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च, OnePlus की ओर से इसके Nord लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G शामिल किया गया है। इस डिवाइस को कंपनी OnePlus Nord CE3 Lite 5G के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है और इसमें पावरफुल स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। बड़े AMOLED डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा सेटअप वाले डिवाइस पर खास बैंक डिस्काउंट का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है।

कंपनी ने 24 जून को शाम 7 बजे एक वर्चुअल इवेंट में नया बजट फोन पेश किया और बताया कि यह कई मामलों में दमदार है। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि नया OnePlus Nord CE4 Lite 5G दरअल Oppo K12x का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। नए फोन को ग्राहक कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे। इसपर खास ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जाएगा।

Nord CE4 Lite 5G की कीमत

  • वनप्लस ने अपने नए फोन को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया है।
  • पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
  • 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 23,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया गया है।
  • खास लॉन्च ऑफर के चलते इनपर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है।
  • इस डिवाइस को खरीदने पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सकता है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च
OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च

नए फोन के साथ Jio Postpaid प्लान्स पर 2,250 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे और OnePlus Student Program के साथ 250 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। डिवाइस को मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल 27 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है।

Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • वनप्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इससे 2100nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है और Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।
  • फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • वनप्लस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इस डिवाइस की 5500mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • खास AI और हार्डवेयर फीचर Battery Health Engine के साथ 4 साल तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
  • 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ इस फोन की रैम क्षमता 16GB तक बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version