...
Tuesday, March 28, 2023
HomeEntertainmentकेएल राहुल के साथ शादी रचाने के बाद नए लुक में...

केएल राहुल के साथ शादी रचाने के बाद नए लुक में नजर आयी अथिया, ना सिंदूर, ना मंगलसूत्र, फैंस बोले “रब ने भी… “

Athiya Shetty first appearance after Marriage : केएल राहुल के साथ शादी रचाने के बाद नए लुक में नजर आयी अथिया, ना सिंदूर, ना मंगलसूत्र, आपको बता दें शादी के बाद पहली बार अथिया शेट्टी नजर आईं. सिम्पल ​जींस शर्ट में दिखाया एटीट्यूड तो नेटीजंस को बुरा लगा.

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी को पैपराजी बुलाती रही लेकिन एक्ट्रेस ने कोई भाव ही नहीं दिया. आथिया की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं दिखा तो नेटिजंस नाराज हो गए. अथिया और केएल राहुल की शादी बीती 23 जनवरी को हुई थी.

इसे भी पढ़ें – BBL 2023 Chris Green : क्रिस ग्रीन ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, फैंस ने जमकर लूटा मजा देखें वीडियो

क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) शादी, हल्दी और अन्य रस्मों की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अथिया ने अपने सोशल अकाउंट पर शादी से जुड़ी कई फोटोज शेयर की हैं. वहीं, हाल ही अथिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सैलून से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठते हुए दिख रही हैं.

इस दौरान वे काफी तेजी से कार में जाकर बैठ रही हैं और पैपराजी को इग्नोर कर रही हैं. इसके साथ ही उनका सिम्पल लुक भी चर्चा का विषय बन रहा है. अथिया का व्यवहार और बिना सिंदूर, मंगलसूत्र लुक पर वे ट्रोल हो रही हैं.

अथिया और केएल राहुल की शादी बीती 23 जनवरी को हुई थी. शादी को प्राइवेट रखा गया था और काफी कम मेहमानों को बुलाया गया था. शादी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी. शादी के दौरान पिता सुनील का मीडिया के साथ सहज व्यवहार चर्चा का विषय बन गया था. वहीं, अब बेटी का रुखा बर्ताव लोगों को परेशान कर रहा है.

पैपराजी चिल्लाती रही और…

अथिया की शादी के बाद की फोटोज लेने और उनसे बातचीत करने के लिए पैपराजी उत्साहित थी. जब सैलून से बाहर निकलते हुए अथिया दिखीं, तो सभी को लगा कि वे रूकेंगी और फोटोग्राफर्स को पोज देंगी.

लेकिन वे बिना रूके वहां से चली गईं. यह देख यूजर्स का कहना था, ‘इतना एटीट्यूड, क्या इसको कोई पहचानता भी है?’, एक यूजर का कहना था, ‘खुद की कोई पहचान नहीं है.

बाप और पति का पैसा बोल रहा है.’, वहीं, एक यूजर का कहना था, ‘ये क्रिकेटर्स को फ्लॉप एक्ट्रेस से ही शादी क्यों करनी होती है.’ एक ने लिखा, ‘अपनी कोई पहचान नहीं है, सब सुनील शेट्टी की बेटी के तौर पर ही जानते हैं.’

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दूसरी तरफ, ​अथिया का सिम्पल लुक देखकर लोग पूछ रहे हैं कि इन लोगों को सिंदूर, मंगलसूत्र के लिए सास नहीं बोलती है क्या?. अथिया ने लाइनिंग शर्ट और व्हाइट जींस पहनी हुई थी.

फिलहाल वर्क कमिटमेंट की वजह से रिसेप्शन टाल दिया गया है. बता दें कि जब शादी की कवरेज के लिए मीडिया से जुड़े लोग खंडाला फार्महाउस के बाहर पहुंचे थे तो सुनील ने खास तौर पर सभी का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी थी.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli’s wife Anushka Sharma : अनुष्का शर्मा शादी से पहले विराट कोहली नहीं इस मर्द के साथ बना चुकी हैं ये वाला संबंध, जानकर आँखे टंग जाएंगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments