अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जैसे ही नवीनुल हक ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का विकेट लिया, उनके साथी खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आई। राजनीतिक अस्थिरता, युद्ध की विभीषिका झेलने वाले देश की ऐसी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया जिसके पास अभ्यास के लिए खुद का मैदान तक नहीं है। अफगानिस्तान में टीम की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। सड़कें पूरी तरह से जाम हैं और लोग हवा में रंग उड़ाकर जश्न मना रहे हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें अफगानिस्तान के लोग जीत का जश्न मना रहे हैं। तस्वीरों में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले हुए हैं और सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। घरों की छतों पर भी लोग नजर आ रहे हैं।
𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐕𝐈𝐂𝐓𝐎𝐑𝐘 𝐦𝐞𝐚𝐧𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐭𝐨 𝐮𝐬! 🤩👏
Congratulations to the entire nation! 🙌#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/R2vJKNiAHG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
Celebration begins in Afghanistan #Afghanpic.twitter.com/Lc8d7o0bQh
— WORLD CUP FOLLOWER (@BiggBosstwts) June 25, 2024
Cricket fans gather in Paktia province to celebrate #AfghanAtalan‘s qualification for the #T20WorldCup Semi-Finals. 🤩https://t.co/26GhawhaIi#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvIND | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/QFL72eBk2S
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
इस रोमांचक मुकाबले में पासा पल पल बदलता रहा लेकिन आखिर में बाजी राशिद खान के रणबांकुरों के नाम रही जिन्होंने इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर भी बांध दिया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17.5 ओवर में 105 रन पर आउट कर दिया। राशिद खान ने 23 रन देकर और तेज गेंदबाज नवीनुल हक ने 26 रन देकर चार चार विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें –
- Redmi की बोलती बंद करने आ गया 5400mAh बैटरी वाला Vivo का धांसू स्मार्टफोन
- Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज कितना सस्ता हुआ 22 कैरेट गोल्ड
- Airtel के मात्र 155 रुपये वाले प्लान पर 180 दिन की वैलिडिटी, सबकुछ फ्री