Samsung Galaxy Z fold 6 और Z Flip 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च किया गया है। सैमसंग के बाद चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi भी अपने अगले फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी का यह फोन Mix Fold 4 के नाम से आएगा। कंपनी के फाउंडर और CEO ली जून ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। शाओमी के इस फोल्डेबल फोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें फोन के फीचर्स भी सामने आए हैं।
शाओमी के फाउंडर और CEO ली जून ने अपने सोशल मीडिया (X) हैंडल से बताया, “Mix Fold 4 जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाता जा रहा है- यह 9.47mm पतला है और इसका वजन केवल 226 ग्राम है। आपके हाथ में एक नियमित फोन जैसा महसूस होता है लेकिन कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी में फ्लैगशिप स्तर की क्षमताएं हैं।” इस फोल्डेबल फोन को 19 जुलाई को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।
The MIX Fold 4 continues to push the boundaries of what’s possible – it’s thin at 9.47mm and weighs only 226g. Feels like a regular phone in your hand but packs flagship-level capabilities in camera, performance and battery. #XiaomiMIXFold4 pic.twitter.com/vwTTuDna2z
— Lei Jun (@leijun) July 16, 2024
शाओमी का यह फोल्डेबल फोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने अपने सभी फोल्डेबल फोन को घरेलू मार्केट में पेश किया है। संभवतः यह पहला फोल्डेबल फोन होगा, जिसे ग्लोबल मार्केट में शायद उतारा जाए। कंपनी के CEO के मुताबिक, फोन काफी स्लिम होगा यानी पिछली जेनरेशन के मुकाबले इसकी मोटाई बेहद कम होगी। इसके अलावा इसमें फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स!
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra की तरह ही इस फोल्डेबल फोन में Leica पावर्ड कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। फोन के डिजाइन को देखें तो इसके बैक में चार कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश लाइट देखी जा सकती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, फोन में 12GB/16GB तक रैम का भी सपोर्ट मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें –
- IND vs SL, Team india sqauad : श्रीलंका के खिलाफ इस प्रकार होगा टीम इंडिया का स्क्वाड, सूर्यकुमार की एंट्री से ये खिलाड़ी होगा बाहर
- DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसों की बौछार, इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, आ गया अपडेट
- घर बन जायेगा सिनेमा हाल! अभी-अभी Thomson ने लॉन्च किया 75 इंच का जबरदस्त Smart TV