Home Finance DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसों की बौछार, इस बार...

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसों की बौछार, इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, आ गया अपडेट

0
DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसों की बौछार, इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, आ गया अपडेट

Central government employees da hike: जुलाई का महीना चल रहा और यही डिसाइडिंग महीना होता है. इसके बाद पता चलता है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितनी बढ़ोतरी हुई है. इस बीच AICPI इंडेक्स के मई 2024 के नंबर्स अपडेट हो गए हैं.

मॉनसून का सीजन है और बारिश का मौसम है, ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) पर खुशियों की बौछार होंगी. जल्द ही उनके महंगाई भत्ते (dearness allowance) में तगड़ा इजाफा देखने को मिलने वाला है. जुलाई का महीना चल रहा और यही डिसाइडिंग महीना होता है. इसके बाद पता चलता है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितनी बढ़ोतरी हुई है. इस बीच AICPI इंडेक्स के मई 2024 के नंबर्स अपडेट हो गए हैं. इसके मुताबिक, महंगाई भत्ता 53 फीसदी पहुंच गया है. अब बस जून के नंबर आने बाकी हैं, जो 31 जुलाई को रिलीज होंगे.

महंगाई भत्ते की मौजूदा स्थिति

मौजूदा वक्त में, केंद्रीय कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता मिलता है, जिसे मार्च 2024 में बढ़ाया गया था. महंगाई भत्ते की दर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर निर्भर करती है, जो मुद्रास्फीति की दर को दर्शाता है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते का स्कोर तय होता है. अभी तक महंगाई भत्ते के 5 महीने यानि मई 2024 तक के नंबर आए हैं. अब जून के नंबर्स जारी होने हैं. वहीं, जुलाई के अंत में जून का आंकड़ा आने से महंगाई भत्ते का फाइनल स्कोर पता चलेगा.

DA में कितना होगा इजाफा?

अनुमान है कि जुलाई से महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% पहुंच जाएगा. दरअसल, मई 2024 AICPI इंडेक्स 139.9 अंक पर पहुंच गया है. इसमें 0.5 अंक का उछाल देखने को मिला है. इसके आधार पर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन भी 52.91 फीसदी हो गई है. इसे 53 फीसदी ही काउंट किया जाएगा. लेकिन, अभी एक महीने का आंकड़ा आना बाकी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कैलकुलेशन के आधार पर जून 2024 में भी इंडेक्स 0.5 अंक तक का उछाल दिखा सकता है. अगर ऐसा होता है तो भी महंगाई भत्ते के स्कोर पर कोई असर नहीं देखने को मिलेगा.

महंगाई भत्ता शून्य होगा या नहीं?

बता दें, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी. दरअसल, इसे लेकर कोई नियम है ही नहीं. पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था. अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 50 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा.

महंगाई भत्ता में होगा 1% का नुकसान

जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय होगा कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी जून का नंबर आना बाकी है, जो जुलाई के आखिर में रिलीज होगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक पर पहुंच गया है. इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी, 52.43 फीसदी और 52.91 फीसदी पहुंच चुका है. अभी तक के ट्रेंड्स के मुताबिक कर्मचारियों को 1 फीसदी तक का नुकसान होते दिख रहा है.

कितना और बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते (DA) में बहुत बड़ी तेजी नहीं आएगी. बल्कि 1 फीसदी का नुकसान ही रहेगा. जुलाई में DA hike 3 फीसदी हो सकता है. इसे 53 फीसदी की दर से दिया जाएगा. शून्य होने की संभावना नहीं है. AICPI Index से तय होने वाला DA का स्कोर फिलहाल 52.91 फीसदी पर है. अगर इंडेक्स में 0.5 अंक तक का और उछाल भी आता है तो भी महंगाई भत्ता 53.28 फीसदी ही होगा. इसका मतलब इसे 53 फीसदी ही माना जाएगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version