Home News ODI वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के...

ODI वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 18 टीमों ने किया क्वालीफाई

0
ODI वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 18 टीमों ने किया क्वालीफाई

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 18 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं जिम्बाब्वे के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की राह मुश्किल होती हुई दिखाई दे रही है। जिम्बाब्वे को 23 रैंकिंग की टीम युगांडा ने 5 विकेट से हरा दिया। इससे उसकी वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। युगांडा के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

युगांडा ने हासिल की जीत

लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही जिम्ब्बावे की टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। उसके ऊपर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। जिम्ब्बावे की टीम को युगांडा के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। युगांडा ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ जीत दर्ज की है। युगांडा की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में 23वें नंबर पर मौजूद है। युगांडा ने जिम्बाब्वे को हराते ही अफ्रीका रीजन क्वालीफायर में 2 अहम अंक हासिल किए हैं।

 

पांचवें नंबर पर है जिम्बाब्वे की टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 7 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसमें युगांडा की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। युगांडा से आगे नामीबिया और केन्या हैं। हार के साथ ही जिम्बाब्वे की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। आखिरी पायदान पर Tanzania की टीम है। जिम्ब्बावे की टीम को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीन मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट:

  • अमेरिका
  • वेस्टइंडीज
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंग्लैंड
  • भारत
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूजीलैंड
  • पाकिस्तान
  • साउथ अफ्रीका
  • श्रीलंका
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • आयरलैंड
  • स्कॉटलैंड
  • पापुआ न्यू गिनी
  • कनाडा
  • नेपाल
  • ओमान

 Read Also:  Best 5 SmartPhones Under 20k : 20 हजार से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन, यहाँ देखें लिस्ट

Exit mobile version