Home News रविचंद्रन अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी कहा, ये गेंदबाज बन सकता है...

रविचंद्रन अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी कहा, ये गेंदबाज बन सकता है भारत का अगला मोहम्मद शमी

0
Ravichandran Ashwin made a prediction saying, this bowler can become India's next Mohammed Shami.

Indian Cricket Team:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही भारतीय गेंदबाजों की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन मुकेश कुमार ने अपनी बॉलिंग से सभी को जरूर प्रभावित किया। विशाखापट्टनम के मैदान पर बल्लेबाजी के माकूल पिच पर मुकेश कुमार ने उस मुकाबले में अपने चार ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए जिसमें उन्होंने पारी का आखिरी ओवर भी किया था।

मुकेश ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्कोर को 208 रनों से आगे लेकर जाने में सफल नहीं हो सकी। अब मुकेश के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अगला जूनियर मोहम्मद शमी बताया है।

अश्विन ने मुकेश को अगला शमी बताने के पीछे दिया ये कारण

मुकेश कुमार ने इसी साल जुलाई-अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई तीनों फॉर्मेट में सीरीज के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुकेश का दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका पहला आईपीएल सीजन भी काफी शानदार बीता था और अब तक टीम इंडिया से उन्हें जितने भी मैच खेलने के मौके मिले हैं उसमें उन्होंने सभी को प्रभावित भी किया है।

मुकेश को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैंने शुरू में सोचा था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये मुकेश कुमार हो सकते हैं। इसके बाद अश्विन ने अपने इस दावे के समर्थन में मुकेश की बनावट और कलाई की स्थिति को रेखांकित किया कि यह युवा तेज गेंदबाज अगला मोहम्मद शमी हो सकता है।

मुकेश और शमी की गेंदबाजी में अश्विन ने बताई ये समानताएं

रविचंद्रन अश्विन ने इस वीडियो में आगे मुकेश कुमार की गेंदबाजी को लेकर बात करते ये भी बताया कि आखिर मोहम्मद शमी और उनकी बॉलिंग में क्या समानताएं हैं। अश्विन ने कहा कि मुकेश की बनावट समान है, ऊंचाई समान है, उनके पास कलाई की शानदार पकड़ है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है। मुकेश ने वेस्टइंडीज के दौरे पर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। वह मोहम्मद शमी के जैसा करने की क्षमता है, क्योंकि युवा तेज गेंदबाज की इच्छानुसार यॉर्कर डालने की क्षमता ने उनका ध्यान खींचा है।

 Read Also: ODI वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 18 टीमों ने किया क्वालीफाई

Exit mobile version