Home Tec/Auto Airtel यूजर्स फूटी किस्मत; जल्द बंद हो जाएगी ये सर्विस, तुंरत जान...

Airtel यूजर्स फूटी किस्मत; जल्द बंद हो जाएगी ये सर्विस, तुंरत जान लीजिये

0
Airtel users are in trouble; this service will be discontinued soon, know it immediately

Airtel ने अपनी म्यूजिक ऐप को बंद करने का फैसला किया है। Wynk के नाम से आने वाली इस ऐप में यूजर्स को कई जरूरी सुविधाएं मिलती थीं। लेकिन अब कंपनी ने इस पर ताला लगाने का फैसला लिया है। एयरटेल के अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि एक अखबार से बातचीत के दौरान की है। उनका कहना है कि वह इस ऐप के ऑपरेशन को बंद करने जा रहे हैं। यही वजह है कि सभी Wynk के कर्मचारियों को वह एयरटेल इकोसिस्टम का ही हिस्सा बनाएंगे।

एयरटेल ने साल 2014 में Wynk म्यूजिक ऐप को लॉन्च किया था। कुछ ही समय में ये ऐप काफी पॉपुलर भी हो गई थी। लेकिन अब एयरटेल ने साफ कर दिया है कि वह इसे बंद करने का फैसला कर रहा है। साथ ही Wynk के 50 कर्मचारियों को एयरटेल के इकोसिस्टम में ही ऐड कर देगा। Wynk के लिंकडिन पेज से पता चलता है कि अभी कंपनी में 50 कर्मचारी थी और अब इन्हें एयरटेल के इंटरनल सिस्टम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ऐपल से मिलाया था हाथ-

Wynk Users को बता दें कि कंपनी ने इसके लिए Apple हाथ मिला लिया है। अब यूजर्स को ऐपल म्यूजिक का एक्सेस दिया जाएगा। यानी वह ऐपल म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा, ‘जिन यूजर्स ने Wynk का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था। अब उनके मजे आने वाले हैं क्योंकि कंपनी ने इसके लिए ऐपल से हाथ मिला लिया है और उन्हें ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। यानी उन्हें प्रीमियम सर्विस का लाभ मिलेगा जो खुद में काफी अलग है।’

कुछ ही महीनों में Wynk म्यूजिक का ऑपरेशन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा

ऐपल म्यूजिक की बात करें तो ये एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कुछ ही महीनों में Wynk म्यूजिक का ऑपरेशन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक एयरटेल की तरफ से साफ नहीं किया गया है कि ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन हासिल करने के लिए एयरटेल यूजर्स को कितना भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन हासिल करने के लिए आपको 99 रुपए प्रति महीना भुगतान करना होता है। इसके अलावा एयरटेल ने ये भी साफ नहीं किया है कि उन्हें एडिशनल बेनिफिट्स कौन-से मिलने वाले हैं। लेकिन कंपनी ने इतना जरूर बता दिया है कि एयरटेल यूजर्स इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

Read Also: 

Exit mobile version