Home Finance जरूरी खबर! 1 सितंबर से बदल जायेंगे Google, Aadhaar, UPI के ये...

जरूरी खबर! 1 सितंबर से बदल जायेंगे Google, Aadhaar, UPI के ये नियम; आज ही जान लें

0
These rules of Google Aadhaar UPI

​important news rules new changes : गगूल, आधार कार्ड और मैसेजिंग-कॉलिंग के नियमों में बदलाव हो रहा है। इसका सीधा असर मोबाइल यूजर्स पर पड़ने वाला है। ऐसे में आपको इन बदलाव की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप समय पर अपने काम पूरे कर पाएंगे। जिन नियमों में बदलाव हो रहा है, उसमें Google Play store पॉलिसी, NPCI, UIDAI और TRAI के नियम शामिल हैं।

1 सितंबर से बदल जायेंगे Google, Aadhaar, UPI के ये नियम

​​​​TRAI की तरफ से फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को 30 अगस्त की डेडलाइन दी गई है। साथ ही आधार अपेडट को लेकर बड़ी खबर है। इसके अलावा गूगल अपने प्लेटफॉर्म से कुछ ऐप्स को हटा रहा है। वही अगर आप यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल कर करते हैं, तो आपके लिए जरूरी सूचना है।

गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स की होगी छुट्टी​

गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को 1 सितंबर 2024 से लागू किया जा रहा है। इसका सीधा अगर आम यूजर्स पर देखने को मिलेगा। गूगल का कहना है कि वो 1 सितंबर से गूगल अपने प्ले स्टोर से हजारों ऐसे ऐप्स की छुट्टी करने जा रहा है, जो लो क्वॉलिटी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। गूगल का मानना है कि ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं। ऐसे में गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से ऐसे सभी ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे दुनियाभर में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। गूगल का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मद्देनजर ऐसा फैसाल किया गया है।

​आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI की तरफ से मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है, जो पहले तक 14 जून 2024 हुआ करती थी। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे 14 सितंबर से पहले फ्री में अपडेट कर सकते हैं। हालांकि फ्री आधार कार्ड अपडेट My Aadhaar पोर्टल से होगा। अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार अपडेट करते हैं, तो आपको सर्विस चार्ज के तौर पर 50 रुपये देने होंगे। यूजर्स फ्री आधार अपेडट की सुविधा का लुत्फ केवल ऑनलाइन मोड में उठा सकते हैं।

​कैसे फ्री आधार करें अपडेट

  • ​सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • ​इसके बाद आपको टॉप में​ Update Aadhaar के ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप करना होगा।
  • फिर आपको अपना 10 डिजिट आधार नंबर और ओटीपी डालकर पोर्टल को लॉगिन करना होगा।
  • ​फिर डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करके वेरिफाई करना होगा।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।​आपको एक रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा।
  • ​इसके बाद आप आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे।​​

​​मैसेज और ओटीपी मिलने में होगी देरी

​ट्राई ने 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत टेलिकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को पहचान करके ब्लॉक करना होगा। इसके लिए 30 सितंबर 2024 की डेडलाइन दी गई है। ऐसे में 1 सितंबर से कुछ मोबाइल यूजर्स को बैंकिंग कॉल, मैसेज और ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है। ट्राई ने 1 सितंबर 2024 से यूआरएल, ओटीटी लिंक, एपीके (एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज), या कॉल-बैक नंबर वाले मैसेज को ब्लॉक करने के निर्देश दिये हैं। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या फिर ओटीपी बेस्ड पेमेंट या डिलीवरी करते हैं, तो आपको ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है, ऐसे में आपको ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कामकाज में दिक्कत पैदा हो सकती है।

​​रुपे कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट​

NPCI के नए नियम के मुताबिक, अब रुपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन फीस आपके रुपे रिवॉर्ड प्वाइंट से नहीं काटे जाएंगे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सभी बैंकों को इस मामले में सूचना दे दी गई है। NPCI का यह नया नियम 1 सितंबर 2024 से देशभर में लागू हो जाएगा।

Read Also: 

Exit mobile version