Home News आ गया फ्री Netflix वाला Airtel का सबसे सस्ता प्लान

आ गया फ्री Netflix वाला Airtel का सबसे सस्ता प्लान

0
आ गया फ्री Netflix वाला Airtel का सबसे सस्ता प्लान

Airtel Launched New Netflix Plan: जियो के बाद अब एयरटेल ने भी के एक ऐसा प्रीपेड प्लान भारत में लॉन्च कर दिया है जो फ्री नेटफ्लिक्स का लाभ दे रहा है। इस प्लान के साथ 3GB डेली डेटा भी मिलेगा:

Airtel Launched New Netflix Plan: रिलायंस जियो के बाद, अब एयरटेल ने भी के एक ऐसा प्रीपेड प्लान भारत में लॉन्च कर दिया है जो फ्री नेटफ्लिक्स का लाभ दे रहा है। यह एयरटेल का पहला और अभी एकमात्र प्लान है जो ग्राहकों को मुफ्त नेटफ्लिक्स सदस्यता प्रदान कर रहा है। यह प्लान अब भारत के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है और ग्राहकों को भरपूर डेटा प्रदान करता है। तो चलिए अब आपको बताते हैं इस प्लान की कीमत और फायदों के बारे में सबकुछ:

Airtel Rs 1499 प्लान

बता दें कि एयरटेल के इस नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत 1499 है, ये प्लान एयरटेल के प्रीपेड प्लान की लिस्ट में नया ऐड ओन है। कंपनी ने अभी तक इस योजना के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। इस प्लान को चुपचाप वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जोड़ दिया गया है। आइए अब जानते हैं कि आपको एयरटेल के 1499 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ क्या-क्या मिलेगा।

Airtel Rs 1499 प्लान में मिलेंगे अद्भुत फायदे

इस प्लान में 3 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन। प्लान में 84 दिनों की वैधता है। प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अनलिमिटेड 5जी डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसे कई चीजों के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में 199 रुपये है।

बता दें कि इतनी ही कीमत का प्लान जियो के पास भी है जो एयरटेल जैसे ही फायदों के साथ आता है।

  • जियो के 1499 रुपये वाले प्लान के बेनेफिटजियो के 1499 रुपये वाले प्लान (Jio Plan) में यूजर्स को 3GB ट्रू 5G डेटा मिलता है।
  • 1499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है।
  • जियो के इस रिचार्ज प्लान में 100 एसएमएस पर डे की सुविधा दी जाती है।
  • इस रिचार्ज प्लान में जियो टीवी जियो सिनेमा जियो क्लाउड का फायदा मिलता है।
  • जियो के 1499 रुपये वाले प्लान में Netflix का बेसिक प्लान सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है।

 Read Also: Airtel ने 3 महीने वाला प्लान लॉन्च कर मचायी तबाही इस्तेमाल कर पायेंगे Free Netflix

Exit mobile version