Home News डेटा की टेंशन हुई छूमंतर : इस रिचार्ज में रोजना मिलेगा 4GB...

डेटा की टेंशन हुई छूमंतर : इस रिचार्ज में रोजना मिलेगा 4GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी

0
डेटा की टेंशन हुई छूमंतर : इस रिचार्ज में रोजना मिलेगा 4GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी

In this recharge, you will get 4GB data daily along with unlimited calling. : मूवी खत्म होने से पहले आपका डेटा खत्म हो जाता है और फिर डेटा के लिए अलग से रिचार्ज करना पड़ता है तो अब डेटा का टेंशन खत्म। आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको रोज 4GB डेटा मिलेगा। इतनी ही नहीं, कंपनी इस प्लान को चुनने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा, बैकअप डेटा और अनयूज्ड डेटा वीकेंड में यूज करने जैसे कई बेनिफिट्स भी दे रही है।

अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए अपने फोन पर ओटीटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो यह छोटा रिचार्ज वाकई में आपको पसंद आने वाला है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ….

दरअसल, हम वोडाफोन-आइडिया (Vi) के एक यूनिक प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। वैसे तो वीआई के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की बहुत बड़ी रेंज है लेकिन ज्यादा डेटा चाहने वालों के लिए वीआई के पास एक खास प्लान है। हम बात कर रहे हैं वीआई के 475 रुपये के प्रीपेड प्लान की, चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ….

प्लान में मिलेगा कुल 112GB डेटा

वीआई का 475 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 4GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 112GB डेटा मिलेगा। अगर आप डेली डेटा भी समाप्त कर लेते हैं तो भी 64Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।

प्लान में ढेर सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं:

बिंज ऑल नाइट: इसमें ग्राहकों को रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा एन्जॉय करने की सुविधा मिलती है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के। इसमें आपके डेली डेटा कोटा में कोई कटौती नहीं होगी। यानी आप रात भर जितनी मर्जी उतना डेटा यूज कर सकते हैं।

वीकेंड डेटा रोलओवर: इसमें ग्राहकों को सोमवार से शुक्रवार तक का अनयूज्ड डेटा शनिवार-रविवार के लिए कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा मिलती है।

डेटा डिलाइट: इसमें वीआई के तरफ से आपको हर महीने फ्री 2GB बैकअप डेटा दिया जाता है। आप वीआई ऐप पर जाकर या 121249 डायल कर इसे क्लेन कर सकते हैं।

 Read Also: Airtel ने 3 महीने वाला प्लान लॉन्च कर मचायी तबाही इस्तेमाल कर पायेंगे Free Netflix

Exit mobile version