Thursday, November 21, 2024
HomeNewsगजब डिस्काउंट! 200MP का AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Redmi...

गजब डिस्काउंट! 200MP का AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Redmi Note 13 Pro+ की कीमत देख ग्राहक खरीदने को हुए बेकाबू

Redmi Note 13 Pro+ : 200MP का AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Redmi Note 13 Pro+ की कीमत काफी कम हो गयी है जिसे देख फैंस ख़रीदने के लिए बेकाबू हो रहे हैं बता दें Redmi Note 13 Pro+ में कीमत के हिसाब से बहुत ही खास फीचर्स दी गए हैं। जो फैंस के दिल को छू रहे हैं। बता दें शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने शाओमी फैन फेस्टिवल (XFF) के मौके पर ग्लोबल मार्केट में रेडमी नोट 13 प्रो+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। चाइनीज टेक कंपनी ने इसकी कीमत 421 डॉलर यानी करीब ₹35,077 रखी है।

रेडमी ने नोट(Redmi Note) सीरीज के इस स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआती में भारत में 31,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G(Redmi Note 13) का स्पेशल XFF एडिशन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G डिजाइन(Redmi Note 13 Pro+ 5G design)

Redmi Note 13 Pro+
Redmi Note 13 Pro+

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G(Redmi Note 13 Pro+ 5G) स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सिल्वर फिल्म की कोटिंग की गई है, जिसके उपर ग्लास लेयर है। यहां मिस्टिक सिल्वर कलर में एक खास तरह का XFF लोगो लगाया गया है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G (Redmi Note 13 Pro+ 5G)का यह स्पेशल एडिशन कई तरह के शाओमी फैन फेस्टिवल (XFF) स्टीकर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में एक्सक्लूसिव वॉलपेपर भी दिए गए हैं। फोन मिस्टिक सिल्वर, अरोरा पर्पल, मूनलाइट वाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Display

डिस्प्ले (Display): रेडमी नोट 13 प्रो में 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह एमोलेड पैनल पर बनी रेडमी की पहली स्क्रीन है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और डिमिंग 1920​हर्ट्ज PWM है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Processing

प्रोसेसिंग(Processing) : परफॉर्मेंस के लिए फोन में 4Nm फेब्रिकेशन्स बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM G610 MC4 GPU है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Back Camera

बैक कैमरा(Back Camera) : फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS और EIS तकनीक से लैस 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

Redmi Note 13 Pro+ Front Camera

फ्रंट कैमरा(Front Camera) : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में f/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इससे 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Redmi Note 13 Pro+ Battery

बैटरी(Battery) : पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। फोन में 120वॉट हाइपर चार्ज तकनीक है, जो 19 मिनिट में इसे 0 से 100% तक चार्ज कर सकती है। चार्जिंग फास्ट बनाए रखने तथा बैटरी की सुरक्षा के लिए फोन में Xiaomi Surge P1 चिप दी गई है।

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments