Tuesday, April 30, 2024
HomeNewsVivo इस दिन इंडिया में लॉन्च करेगा Vivo T3x 5G, यहां देखें...

Vivo इस दिन इंडिया में लॉन्च करेगा Vivo T3x 5G, यहां देखें डिटेल्स

Vivo इस दिन इंडिया में लॉन्च करने का बना चुका है मास्टरप्लान इस दिन लॉन्च करने की तैयारी बना रहा है Vivo T3x 5G बात दें ये फोन ग्राहकों के लिया कितना खास होगा इन सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है आप इस आर्टकिल को ध्यान से पूरा पढ़ें। बता दें , मार्च में ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च के बाद ऐसा लगा कि जैसे अप्रैल का महीना शायद थोड़ा शांत होगा। परंतु ऐसा नहीं है। शुरुआत के पहले तीन दिन में ही तीन फोन लॉन्च हो गए। वहीं आने वाले सप्ताह के लिए Samsung, Realme और Infinix के फोन लाइनअप में हैं। हालांकि अभी इसकी चर्चा चल ही रही थी कि Vivo के एक नए स्मार्टफोन की जानकारी 91mobiles को मिली है। हमें एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि कंपनी जल्दी अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।

Vivo इस दिन इंडिया में लॉन्च करेगा Vivo T3x 5G

 

Vivo T2x 5G का अपग्रेड मॉडल होगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फोन पिछले साल लॉन्च Vivo T2x 5G का अपग्रेड मॉडल होगा। रही बात बजट की तो कंपनी इसे 12 से 15 हजार रुपये के बजट में पेश कर सकती है। हालांकि अब तक फोन के लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार कंपनी इसे अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पेश करने का प्लान कर रही है। हालांकि लॉन्च डेट की पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री के जिस सोर्स से सूचना मिली है उसके अनुसार इसे 19 अप्रैल या 22 अप्रैल को पेश किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी अगले सप्ताह से टीजर शुरू कर सकती है।

रही बात फोन के स्पेसिफिकेशन की तो इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना बताया गया है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च Vivo T2x 5G से मिलता-जुलता होगा। इसके साथ ही लॉन्च होने वाला Vivo का यह सबसे सस्ता 5G फोन भी होगा।

Vivo T2x 5G स्पेसिफिकेशन

Vivo T2x 5G 6.58″ FHD+ LCD Display

  • MediaTek Dimensity 6020
  • 8GB + 128GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

जहां तक Vivo T2x 5G की बात है तो यह भी एक बजट फोन है। बजट के लिहाज से फोन के स्पेसिफिकेशंस अच्छे हैं।

डिस्प्ले (display): वीवो टी2एक्स 5जी फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस (performance): Vivo T2X 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 7एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा(camera) : वीवो टी2एक्स 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है, जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी (Battery): Vivo T2X 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

  • Vivo T3 5G स्पेसिफिकेशन
  • 6.67″ 120Hz AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7200
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 8GB Extended RAM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments