Home Tec/Auto Jio और Airtel का प्रतिदिन 2.5GB डेटा वाला धाँसू प्लान कल से...

Jio और Airtel का प्रतिदिन 2.5GB डेटा वाला धाँसू प्लान कल से हो जायेगा महंगा

0
Jio और Airtel का प्रतिदिन 2.5GB डेटा वाला धाँसू प्लान कल से हो जायेगा महंगा

जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के कई सारे प्रीपेड प्लान 3 जुलाई से महंगे हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप पुरानी कीमत पर पूरे एक साल डेटा और कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आज आपके पास आखिरी मौका है। इन दोनों कंपनियों के 365 दिन चलने वाले प्लान कल से 600 रुपये महंगे हो जाएंगे। ऐसे में आप आज ही प्लान को सब्सक्राइब करके एक साल तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ कई अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में दिए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

Jio का 2999 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान के लिए आपको तीन जुलाई से 3599 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप अपने 600 रुपये बचाना चाहते हैं, तो आज ही इ प्लान से रिचार्ज करा लें। मौजूदा प्लान की वैलिडिटी अगर बची है, तो भी आप इसे खरीद कर क्यू यानी शेड्यूल कर सकते हैं। अभी वाले प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह प्लान ऑटोमैटिकली ऐक्टिव हो जाएगा। प्लान में दिए जा रहे बेनिफिट्स की बात करें, तो प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है।

इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 912.5GB डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। जियो का यह प्लान जियो सिनेमा और जियो टीवी के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Airtel का 2999 रुपये वाला प्लान

365 दिन चलने वाला एयरटेल का यह प्लान भी कल से महंगा हो रहा है। अगर आज आपने इसे सब्सक्राइब नहीं किया तो कल से आपको इसी प्लान के लिए 600 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। प्राइस हाइक के बाद कंपनी का यह प्लान सीधे 3599 रुपये का मिलेगा।

बेनिफिट्स की बात करें, तो एयरटेल के इस प्लान में आपको रोज 2जीबी के हिसाब से टोटल 730जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और फ्री कॉलिंग भी देता है। प्लान विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version