सैमसंग गैलेक्सी S24 FE का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च से पहले DSCC के रॉस यंग ने इस अपकमिंग फोन के कलर वेरिएंट्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन को पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रे, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और येलो में लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले आई लीक में इस फोन के लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन को दिखाया गया था। इस फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है, सैमसंग के इस फोन में आपको 6.65 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Exynos 2400प्रोसेसर के साथ आ सकता है फोन
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2400 चिपसेट दे सकती है। गैलेक्सी S24 और S24+ में भी कंपनी यही चिपसेट ऑफर कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 12जीबी रैम के साथ आ सकता है। ओएस के बारे में कहा जा रहा है कि फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है।
S24FE colors:
– Black
– Gray
– Light Blue
– Light Green
– Yellow
Black is highest volume.— Ross Young (@DSCCRoss) July 1, 2024
फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की जहां तक बात है, तो आपको इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डाइनैमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास आर्मर भी ऑफर कर सकती है। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस हो सकता है। फोन में दिया जाने वाले मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
Read Also
- 5G स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका! मात्र 10 हजार की रेंज में, यहाँ देखें डिटेल्स
- Standard Deduction Relief: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये करेंगी? जानें लेटेस्ट अपडेट
- Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान हुए महंगे? जानिए प्लान महंगे होने की वजह