Saturday, April 27, 2024
HomeNewsAmazon Dhakd offer! 20,000 रुपये में खरीदें 90,000 रूपये वाला तगड़ा Laptop,...

Amazon Dhakd offer! 20,000 रुपये में खरीदें 90,000 रूपये वाला तगड़ा Laptop, ग्राहक बोले इतना सस्ता

Amazon Dhakd offer! Cheapest Laptop: 20,000 रुपये में खरीदें 90,000 रूपये वाला तगड़ा स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है, आपको बता दें दरअसल एमआरपी से आधी से भी कम कीमत पर अगर लैपटॉप ऑफर किया जा रहा है तो ये एक तगड़ा मौका है.

Amazon Laptop offer: प्रोफेशनल कामों के लिए लैपटॉप भी अच्छे खासे महंगे मिलते हैं, अगर आपको यह सा काम करते हैं जो सिर्फ किसी खास लैपटॉप से ही हो सकता है तो आपको उस खास लैपटॉप के लिए लाखों रुपए चुकाने पड़ सकते हैं. ऐसे तमाम लैपटॉप मार्केट में मौजूद हैं जिनकी कीमत ₹100000 से भी ज्यादा है. हो सकता है आपको भी ऐसे किसी लैपटॉप की जरूरत पड़ती हो लेकिन आप कीमत की वजह से इसे खरीद‌ ना पा रहे हों.

इसे भी पढ़ें – KKR फ्रेंचाइजी ने लगाया मास्टरमाइंड टीम में खूंखार बल्लेबाज को दिलाई एंट्री, गेंदबाज बोलेंगे “तौबा-तौबा”

अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं और इसका समाधान चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा लैपटॉप लेकर आए हैं जिसकी असल कीमत तो काफी ज्यादा है लेकिन इसे किसी साधारण लैपटॉप की कीमत पर ऑफर किया जा रहा है जिससे हर कोई से खरीद सके.

कौन सा है लैपटॉप और कहां पर मिल रहा है यह ऑफर

जिस लैपटॉप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम (Renewed) Dell Latitude Laptop Windows 10 Pro E7470 Intel Core i5 है. यह लैपटॉप असल में अमेज़न पर ऑफर किया जा रहा है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको रिन्यूड ऑप्शन चुनना पड़ेगा.

दरअसल इस ऑप्शन को चुनने से आपको जो लैपटॉप मिलता है वह रिन्यूड वर्जन होता है. दरअसल जिन लैपटॉप्स को लोग खरीद कर कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद वापस कर देते हैं उन्हें कंपनी रिन्यूड सेक्शन में डालकर बेहद किफायती कीमत पर बेचती है.

अगर आप यह लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसकी कीमत ₹89990 जो किसी आम आदमी के लिए जुटा पाना थोड़ा मुश्किल रहता है ऐसे में लोग इस लैपटॉप को नहीं खरीद पाते हैं. हालांकि अमेजन इस लैपटॉप को सिर्फ ₹18710 में ऑफर कर रहा है.

ऐसे में ग्राहक सीधे तौर पर ₹71280 बचा सकते हैं. यह लैपटॉप 14.1 इंच की डिस्प्ले के साथ रहता है और इसका वजन भी 2 किलो से काफी कम है.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023 : WTC फाइनल से पहले चोटिल हुआ टीम इंडिया का ये खूंखार बल्लेबाज, WTC Final ट्रॉफी जीतना मुश्किल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments