Home News “कैच की अपील”, कर दिया रन आउट, कंगारूओं पर भारी पड़ा टीम...

“कैच की अपील”, कर दिया रन आउट, कंगारूओं पर भारी पड़ा टीम इंडिया का प्रेसर, देखें वीडियो

0
कैच की अपील, कर दिया रन आउट, कंगारूओं पर भारी पड़ा टीम इंडिया का प्रेसर, देखें वीडियो

W IND vs W AUS : “कैच की अपील”, कर दिया रन आउट, कंगारूओं पर भारी पड़ा टीम इंडिया का प्रेसर, आपको बता दें इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया इकलौते टेस्ट मैच में ऋचा घोष ने जिस तरह से बेथ मूने को रनआउट किया, उसका जिक्र लंबे समय तक होगा। मूने की ये मूर्खता ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को काफी भारी पड़ सकती है।

India Women vs Australia Women इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका अभी तक का बेस्ट स्कोर भी है। 180 रनों से ज्यादा की बढ़त के साथ भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने उतरी, तो उन्हें बेथ मूनी की दमदार बैटिंग देखने को मिली।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी बैटर बेथ मूने लेकिन जिस तरह से रनआउट होकर पवेलियन लौटीं, उससे भारतीय टीम की स्थिति और ज्यादा मजबूत हो गई। मैच के तीसरे दिन मूने तेजी से बैटिंग कर रही थीं और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मूने रनआउट हुईं और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गईं।

स्नेह राणा गेंदबाजी कर रही थीं और स्ट्राइक पर मूने थीं। मूने ने गेंद को डिफेंस करते हुए सिली पॉइंट पर पुश किया, जहां ऋचा घोष तैनात थीं। इस शॉट को खेलते हुए वह क्रीज से बाहर आईं और ऋचा घोष ने गेंद हाथ में आते ही स्टंप की ओर फेंक दी। एक बार को ऐसा लगा कि मूने का ब्रेन फेड हो गया था और उन्हें समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्रीज के अंदर वापस पहुंचना है।

ऋचा ने बिना किसी गलती के गेंद स्टंप पर दे मारी और बहुत ही अटपटे और मूर्खताभरे अंदाज में मूने ने अपना विकेट भारत को गिफ्ट कर दिया। मूने 37 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 49 रनों पर गंवा दिया। स्नेह राणा ने अपने अगले ओवर में फोएब लिचफील्ड को क्लीनबोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस टेस्ट मैच में वापसी करना मुश्किल जरूर है, लेकिन जिस तरह की क्रिकेट खेलने के लिए यह टीम जानी जाती है, टीम इंडिया किसी तरह की ढील नहीं देना चाहेगी।

 Read Also: नये साल पर दिखेगा Tecno का जलवा, धुंआधार फीचर्स तगड़ी बैटरी और बहुत ही कम कीमत में होगा लांच

Exit mobile version