Signs of anemia : खून में मौजूद रेड ब्लड सेल्स में हीमोग्लोबिन होता है, जो एक प्रोटीन है और ऑक्सीजन को फेफड़ों से शरीर के बाकी हिस्सों में ले जाता है. एनीमिया तब होता है जब इन सेल्स या हीमोग्लोबिन की कमी होती है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है.
एनिमिया अक्सर अपर्याप्त आयरन वाले फूड्स का सेवन, खून की कमी, विटामिन बी12 या फोलेट की कमी, गुर्दे की बीमारी, कैंसर या इंफेक्शन जैसी कंडीशन के कारण होता है. इसके अलावा यह एक जेनेटिक मेडिकल कंडीशन भी है. ऐसे में यदि आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं-
एनीमिया के संकेत
एनीमिया एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें शरीर में रेड ब्लड सेल्स का लेवल कम हो जाता है, जिससे ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बिगड़ने लगता है, और सांस लेने में परेशानी होती है.
एनीमिया में नाखूनों कमजोर होने लगते हैं. जिससे ये आसानी से टूट सकते हैं या उनमें दरारें पड़ सकती हैं. ऐसा सभी शरीर में सभी हिस्से तक ऑक्सीजन न पहुंच पाने के कारण होता है.
एनीमिया के कारण जीभ पर जलन और दर्द हो सकता है, जिससे जीभ सूजी हुई और चिकनी लगती है. एट्रोफिक ग्लोसाइटिस के रूप में जानी जाने वाली इस स्थिति के टेस्ट बड्स में बदलाव आने लगता है.
एनीमिया पीरियड्स को बाधित कर सकता है, जिससे भारी, लंबे समय तक या अनियमित मासिक धर्म हो सकता है. ज्यादा खून की कमी से आयरन की कमी और बढ़ जाती है, जिससे थकान और चक्कर आते हैं.
एनीमिया होने पर बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती. इसमें हीमोग्लोबिन कम मात्रा में बनता है, जिससे बालों को पोषण नहीं पहुंच पाता है.
Read Also :
- तगड़ी बैटरी के साथ Oppo का न्यू लुक स्मार्टफोन, जानिए कीमत
- Oppo New Smartphone : 7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आज लांच होगा, Oppo का पावरफुल Smartphone
- Baal Kale Kaise Kare : सफेद बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, नेचुरल तरीके से काले हो सकते हैं बाल