Home Remedies ForHair Greying In Kids : अगर आपके बच्चों (Kids) के बाल असमय सफेद (Greying Hair) हो रहे हैं तो आप इन्हें घरेलू उपायों (Home Remedies) की मदद से दुबारा काला कर सकते हैं.
Home Remedies For Premature Hair Greying In Kids : एक उम्र के बाद बाल अगर सफेद हो रहे हैं तो इसे फैशन स्टेटस माना जाता है लेकिन क्या हो अगर आपके नन्हें बच्चे (Kids) के बाल सफेद होने (Hair Greying) लगें! ऐसा होने पर ना केवल आपकी चिंता बढ़ सकती है बल्कि बच्चों का कॉन्फिडेंस लेवल भी जा सकता है.
अगर ऐसा हो तो सबसे जरूरी यह है कि आप इसकी सही वजह को जानें और डॉक्टर से संपर्क करें. दरअसल कई बार इसकी वजह खान पान में लापरवाही, जेनेटिक प्रॉब्लम, फैमिली हिस्ट्री, थॉयराइड की समस्या, तनाव, अत्यधिक शैंपू का प्रयोग, आयरन की कमी आदि होती है.
इसके अलावा, जब शरीर में विटामिन बी12, कॉपर, जिंक आदि की कमी हो जाती है तब भी बच्चों में बाल सफेद होने की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में हम कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) को अपनाकर बालों को दुबारा से सफेद कर सकते हैं
1.करी पत्ता का प्रयोग
करी पत्ता बालों को काला करने में काफी फायदेमदं माना जाता है. इसका प्रयोग करने के लिए आप सबसे पहले करी पत्ते को गर्म पानी में उबालें, जब पानी का रंग काला हो जाए तो पानी से बालों की मसाज करें. ये सफेद हो रहे बालों को ठीक करने में काफी मददगार होता है.
2.दही का प्रयोग
बच्चों के सफेद हो रहे बालों में आप दही और खमीर को मिक्स कर लगा सकते हैं. ऐसा रोज करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
3.आंवले का प्रयोग
नारियल तेल में आप आंवले के टुकड़ों उबालें और इस तेल से स्कैल्प पर मसाज करें. बाल कुछ ही दिनों में काले नजर आएंगे.
4.आंवला और बदाम ऑयल
आंवला का तेल और बदाम के तेल को मिलाकर एक बोतल में रखें और रोज रात को इससे बालों का मसाज करें. सुबह बालों को धो लें.
5.छाछ का प्रयोग
अगर आप स्कैल्प को सप्ताह में दो बार भी छाछ से मसाज करें तो असमय सफेद होते बालों की समस्या को ठीक किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – Worst Hair Oil: भूलकर से भी न लगाएं ये 4 तरह के हेयर ऑयल, नहीं तो आपके बाल पड़ जाएंगे लेने के देने
[Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं hindi.informalnewz इसकी पुष्टि नहीं करता है]