Home News Ashes 2023: ‘बच्चों जैसे खेलने से कुछ नहीं होगा’ ओली रॉबिन्सन पर...

Ashes 2023: ‘बच्चों जैसे खेलने से कुछ नहीं होगा’ ओली रॉबिन्सन पर जमकर भड़के रिकी पोंटिंग, वजह जानकर चौंक जाओगे

0
Ashes 2023: ‘बच्चों जैसे खेलने से कुछ नहीं होगा’ ओली रॉबिन्सन पर जमकर भड़के रिकी पोंटिंग, वजह जानकर चौंक जाओगे

Ashes 2023: एशेज सीरीज 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जितना ऑस्ट्रेलिया की जीत के चर्चे हैं उससे कहीं ज्यादा ओली रॉबिन्सन और उस्मान ख्वाजा के बीच हुआ विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पोंटिंग ने रॉबिन्सन को आड़े हाथों लिया है।

रिकी पोंटिंग ने रॉबिन्सन के बारे में आईसीसी रिव्यू में अपनी बात रखी। पोंटिंग ने कहा कि ‘अगर इस मैच के बाद भी रॉबिन्सन नहीं सीख पाए हैं तो वह धीमे सीखने वाले में से हैं। मैंने पहले भी कहा था कि इंग्लैंड की यह टीम ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेली है। उन्हें जल्द समझ में आने वाला है कि एशेज में बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलने का क्या मतलब होता है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं ये खतरनाक खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

“अगर रॉबिन्सन पिछले हफ्ते नहीं सीख पाए हैं तो वह धीमे सीखने वालों में हैं।”

मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता

पूर्व कंगारू कप्तान पोंटिंग ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘उन्होंने मेरे बारे में बात की। यह हैरान करने वाला था। हालांकि, मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह मेरे बारे में सोच रहे हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि मैंने 15 साल पहले क्या किया था। एशेज में बात से नहीं अपने प्रदर्शन से सबकुछ साबित करना होता है।’

खुद के बचाव में क्या बोले थे रॉबिन्सन

इससे पहले एजबेस्टन के दौरान रॉबिन्सन ने खुद का बचाव किया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान ख्वाजा से हुए विवाद पर कहा था कि ‘अतीत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लिश टीम के साथ ऐसा कर चुके हैं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह एशेज सीरीज है। हम पेशेवर खेल में हैं।’

इसे भी पढ़ें – Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, यहाँ चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Exit mobile version