Home Health Hair Care New Tips: सफ़ेद बालों की समस्या हो या बालों की...

Hair Care New Tips: सफ़ेद बालों की समस्या हो या बालों की ग्रोथ का सवाल हो, सभी से मिलेगा छुटकारा सिर्फ मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये एक चीज

0
Hair Care New Tips: सफ़ेद बालों की समस्या हो या बालों की ग्रोथ का सवाल हो, सभी से मिलेगा छुटकारा सिर्फ मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये एक चीज

Hair Care New Tips, Henna Hair Mask: लंबे बाल सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप लॉन्ग हेयर चाहती हैं तो आप मेहंदी में प्याज मिलाकर लगा सकती हैं। ये बालों को फटाफट बढ़ाने में मदद करेगा। जानिए कैसे बनाएं-

लंबे और घने बाल पाने के लिए महिलाएं तमाम तरह के नुस्खों को अपनाती रहती हैं। हालांकि, बिजी लाइफस्टाइल के कारण नियमित तौर पर किसी नुस्खे को अपनाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपको लॉन्ग हेयर पसंद हैं तो हफ्ते में एक दिन आपको खुद के लिए निकालना होगा। लंबे बाल पाने के लिए आप मेहंदी से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- New Hair Growth Treatment Tips : बालों को दोगुनी रफ़्तार से बढ़ाती हैं ये 2 चीजें, आज ही अपने बालों में अपनाएं ये घरेलू नुख्सा

जानिए, कैसे बनाएं मेहंदी से हल्दी का हेयर मास्क

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

  •  मेहंदी
  •  प्याज का रस
  •  मेथी पाउडर
  •  दही

इसे भी पढ़ें- White Hair Problem : क्या आपके बाल भी होने लगे हैं सफेद, तो सफ़ेद बालों को रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुक्सा

कैसे बनाएं

मेहंदी से बने हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक लोहे की कढ़ाई या फिर किसी भी बर्तन में मेहंदी पाउडर, प्याज का रस, दही और मेथी पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। इस पैक के अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इसे रात भर के लिए भिगने दें। फिर अगले दिन इस पैक को लगाएं।

कैसे करें अप्लाई

बालों पर मेहंदी वाला पैक लगाना आसान है। दूसरे किसी पैक की तरह इसे भी बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाया जाता है। इस पैक को अच्छे से लगाने के बाद कम से कम 25 से 30 मिनट के लिए रखें और फिर पानी से साफ करें।

ड्राई लग सकते हैं बाल

मेहंदी वाले पैक को लगाकर कुछ लोगों को बाल ड्राई लग सकते हैं। ऐसे में पैक हटाने के बाद आप तेल मालिश कर सकते हैं। तेल लगाने के बाद बालों को अगले दिन शैम्पू से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें- Ashes 2023: ‘बच्चों जैसे खेलने से कुछ नहीं होगा’ ओली रॉबिन्सन पर जमकर भड़के रिकी पोंटिंग, वजह जानकर चौंक जाओगे

Exit mobile version