Home Sports Asia Cup 2022: अब कभी बल्ला मारने से पहले पकिस्तानिओ के...

Asia Cup 2022: अब कभी बल्ला मारने से पहले पकिस्तानिओ के हाथ कापेंगे , ICC ने दी चौंकाने वाली सजा, जानकर मुँह पे हाथ रख लोगे

0

PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में कई तगड़ी घटना देखने को मिली. जिसमें आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच हुई झड़प ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि अब इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी ने सजा दी है. आप इनकी सजा को जानकर हैरान हो जाएंगे

Read Also: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच आज, Playing 11 में ये होंगे इंडिया के शेर, इतने बजे शुरू होगा मुकाबला

Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ‘सुपर फोर’ मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. इस मैच में एक ऐसा बवाल मच गया, जिसकी वजह से बीच मैदान पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस मैच पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद के बीच झड़प होते-होते बच गई. लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को सजा दी गई है.

Read Also: T20 World Cup: संजू सैमसन की हो सकती है टीम में वापसी, BCCI अधिकारी ले सकते है ये बड़ा एक्शन

दोनों को पाया गया दोषी

पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया. आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित हैं.

मैदान के बीच हुई थी झड़प

वहीं फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर , मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लगातार आसिफ को बैन करने की बात की जा रही थी. हालांकि आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों को जुर्माने के साथ ही छोड़ दिया.

Read Also: Realme Narzo 50i Prime पर बम्फर डिस्काउंट केवल 7,999 रुपये में लॉन्च, नये डिज़ाइन और झक्कास फीचर्स के साथ, Check here

जानिए क्या था मामला?

हुआ यूं कि 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली फरीद अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद ने इसके बाद आसिफ अली की तरफ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद फरीद अहमद के जश्न मनाने के अंदाज से गुस्सा होकर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने पहले तो गेंदबाज तो धक्का दिया और फिर उसके बाद उसे अपना बल्ला भी दिखाया. आसिफ अली ने बल्ला उठाया तो अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों ने बीच में आकर उनको रोका.

Read Also: Latest News! SpiceJet: स्पाइसजेट का अनोखा ऑफर, कंपनी ने ग्राहकों को दिया ये तोहफा, Check here full update

Exit mobile version