Tuesday, April 23, 2024
HomeSportsAsia Cup 2022: सूर्यकुमार ने रोहित तो रवींद्र जडेजा ने पठान के...

Asia Cup 2022: सूर्यकुमार ने रोहित तो रवींद्र जडेजा ने पठान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, कोहली बने नंबर-1 प्लेयर

Asia Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है . भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से पटकनी दी. इंडिया पूरी तरह से लय में नजर आ रही है

इसे भी पढ़े – Redmi Note 11 SE : Redmi Note 11 SE की पहली सेल आज से शुरू, पा सकते हैं 13,400 रुपये की भारी छूट, चेक full Details

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टी20 टूर्नामेंट के (Asia Cup 2022) एक मुकाबले में बुधवार को भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे. जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना सकी. भारत ने ग्रुप राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. इसी के साथ भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई है. इससे पहले अफगानिस्तान ने बांग्लादेश और श्रीलंका को मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया था. अब इंडिया भी उसमे शामिल हो गयी है

इसे भी पढ़े – Petrol-Diesel Price Today: Big News! पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें अपडेट, तुरंत चेक करें दिल्ली से मुंबई तक का रेट

स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और बाबर हयात का बड़ा विकेट भी लिया. उन्होंने एक रन आउट भी किया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 35 रन बनाकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यानी उनका प्रदर्शन ऑलराउंड रहा है. इस तरह वे एशिया कप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ा.

इन 2 गेंदबाजों ने लिए 20 से अधिक विकेट

एशिया कप (वनडे और टी20) की बात करें, तो सिर्फ 2 ही भारतीय गेंदबाज दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 20 से अधिक विकेट ले सके हैं. रवींद्र जडेजा ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और 27 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं. 29 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं इरफान पठान ने 12 मैच में 22 विकेट झटके. 32 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. ऑफ स्पिनर आर अश्विन 18 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़े – Virat Kohli vs Rohit Sharma: विराट कोहली 2282 vs रोहित शर्मा 2282; 32 महीने में बनाए बराबर रन, पर एक उम्मीद तो दूसरा क्यों समझा जा रहा बोझ!, आइये जानते है

ये पहली बार है जब 20वें ओवर में बने 20+ रन

SURAYA KUMAR
SURAYA KUMAR

सूर्यकुमार यादव ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 20वें ओवर में 4 छक्के सहित 26 रन बटोरे. उन्होंने तेज गेंदबाज हारून अरशद के खिलाफ यह कारनामा किया. पारी में उन्होंने 6 चौका और 6 छक्का लगाया. इस तरह से वे टी20 में 20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20वें ओवर में 19 रन बटोरे थे. वहीं दीपक चाहर ने भी 2021 में दीपक चाहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन बनाए थे.

विराट कोहली

विराट कोहली ने मैच में नाबाद 59 रन बनाए. इस तरह से वे मौजूदा एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके 2 मैच में 94 रन हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव 86 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली का यह इंटरनेशनल टी20 का 31वां अर्धशतक है. वे 31 बार 50 से अधिक रन की पारी खेलने के मामले में भी रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है.

 

इसे भी पढ़े – Asia Cup 2022:Big News! उर्वशी रौतेला दुबई देखने पहुंची भारत-पाक मैच, ऋषभ पंत देखते ही मुस्कराने लगे

विराट कोहली फैक्ट्स जानकर हैरान हो जायेंगे आप

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments