Home News Asia Cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान नहीं में टीम इंडिया...

Asia Cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान नहीं में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी ये विरोधी टीम

0
Asia Cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान नहीं में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी ये विरोधी टीम

Team India News: एशिया कप 2023 टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस साल वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. बात जब एशिया कप जैसे टूर्नामेंट की आती है तो एक टीम भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होती है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस साल वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. बात जब एशिया कप जैसे टूर्नामेंट की आती है तो एक टीम भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होती है. पाकिस्तान के मुकाबले ये टीम भारत के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है. बता दें कि एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा नेपाल की टीम भाग लेगी.

भारत के लिए पाकिस्तान से भी खतरनाक है ये टीम

एशिया कप 2023 में भारत के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि एक दूसरी ही टीम सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है. एशिया कप में टीम इंडिया को एक टीम से खास तौर पर संभलकर रहने की जरूरत है. ये टीम और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश है, जो अपना दिन होने पर बड़ी से बड़ी दिग्गज टीमों को धूल चटाने का माद्दा रखती है. बांग्लादेश ने लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में न जाने कितनी बड़ी टीमों का सपना तोड़ा है. बांग्लादेश की टीम वनडे फॉर्मेट की बहुत घातक टीम है.

रोहित शर्मा की छीन सकती है खुशी

अगर टीम इंडिया से हल्की सी भी चूक हुई तो ये टीम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मायूस कर उनका ट्रॉफी जीतने का सपना भी तोड़ सकती है. बांग्लादेश ने ही भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. बांग्लादेश ने ही इंग्लैंड को साल 2015 के वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश ने लगभग टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, लेकिन धोनी के ऐतिहासिक रन आउट ने भारत को बचा लिया. भारत ने उस मैच को 1 रन से जीतकर टूर्नामनेट में अपनी उम्मीदें कायम रखी थीं.

भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब जीता

अब तक इसके 15 संस्करणों में भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब जीता है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल (30 अगस्त – 17 सितंबर 2023)

ग्रुप स्टेज

  • 30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
  • 31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
  • 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
  • 4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
  • 5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

  • 6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर
  • 9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो
  • 10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो
  • 12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो
  • 14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो
  • 15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो
  • 17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

 Read Also: Knowledge Test Quiz : क्या आप जानते है? इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?

Exit mobile version