Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिससे टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीतने में कामयाब रही। वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण है
दरअसल, वनडे मैचों में अब तक सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) का बल्ला उस तरह से नहीं गर्जा है, जिस तरह से वह टी-20 में खेलते हैं। जब उनसे वनडे को लेकर सवाल किया गया तो सूर्या ने कहा ‘मेरे वनडे नंबर बहुत खराब हैं, इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है, क्योंकि ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण होती है। हालांकि राहुल सर और रोहित ने मुझे अधिक अभ्यास करने और स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहा है, अब यह मेरे ऊपर है कि मैं इसके लिए प्रदर्शन करूं टीम की तरफ से दिए जा रहे मौकों का लाभ उठाऊ।’
Maturity with the bat ✨
Breathtaking shots 🔥
What's the wrist band story 🤔Get to know it all in this special and hilarious chat from Guyana ft. @surya_14kumar & @TilakV9 😃👌 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/7eeiwO8Qbf pic.twitter.com/TVVUvV3p7g
— BCCI (@BCCI) August 9, 2023
बैटिंग के दौरान दिमाग में चल रही थी यह बात
वहीं तीसरे टी-20 में बैटिंग को लेकर सूर्या ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए पहुंचे तो उनके दिमाग में यही चल रहा था कि मैं तेजी से बैटिंग करूं, क्योंकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करना महत्वपूर्ण होता है। मैंने नेट्स में रैंप और स्कूप्स स्ट्रोक्स का बहुत अभ्यास किया है, क्योंकि मुझे यह शॉट्स खेलना पसंद हैं। इसलिए मैंने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की।
तिलक की वजह से आत्मविश्वास मिला
सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा ‘तिलक के साथ मैंने लंबे तक बल्लेबाजी की है। हम दोनों एक दूसरे की बल्लेबाजी को समझते हैं। ऐसे में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उससे मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिल रहा था। क्योंकि मैच में तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली। जब हम बैटिंग कर रहे थे तो मेरे दिमाग में यह बात चल रही थी कि भारत ने कभी भी लगातार तीन टी20 मैच नहीं हारे हैं। इसलिए मेरा पूरा फोकस केवल जीत पर था। मुझे खुशी है हम जीत हासिल करने में सक्षम रहे।’
सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर
दरअसल, सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं। लेकिन वनडे में अब तक उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। सूर्या ने अब तक 26 वनडे मैचों की 24 पारियों में 511 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टी-20 के 51 मैचों की 49 पारियों में 1780 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्या ने एकमात्र टेस्ट में 8 रनों की पारी खेली है।
Coach Rahul Dravid interviews Suryakumar Yadav after his sensational knock.#RahulDravid #suryakumar #SuryakumarYadav#INDvSL #cricketlovers #cricket #TeamIndiapic.twitter.com/UkWcJjmYyR
— Cricopia.com (@cric_opia) January 8, 2023