Wednesday, April 24, 2024
HomeSportsAsia Cup Final: हार के बाद फिर से तैयार बाबर आजम, एशिया...

Asia Cup Final: हार के बाद फिर से तैयार बाबर आजम, एशिया कप फाइनल में फिर श्रीलंका से होगी भिड़त, बाबर आजम का ये होगा प्लान

Babar Azam on Asia Cup 2022 Final: एशिया कप के मौजूदा एडिशन में खिताब के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत होनी है. फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच से पहले ही अपनी रणनीति बता दी है.

इसे भी पढ़े – Amazon बम्फर Sale: 28 हजार रुपये वाला Oppo का Smartphone खरीदें सिर्फ 1100 रुपये में, जानिए फीचर्स और बहुत कुछ

Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup-2022 Final : पाकिस्तान ने एशिया कप के मौजूदा एडिशन के फाइनल में जगह बना ली है. अब खिताब के लिए उसका समना श्रीलंका से होना है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच से पहले अपनी रणनीति बताई है.

फाइनल से पहले मिली पाक को हार

फाइनल से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में ही सुपर-4 राउंड मैच में भिड़ंत हुई. पाकिस्तान की टीम महज 121 रन पर सिमट गई. जिसमें बाबर आजम का योगदान सबसे ज्यादा 30 रन का रहा. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट झटके. श्रीलंकाई टीम ने ओपनर पाथुम निसांका (55) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 17 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए.

इसे भी पढ़े – बड़ा धमाका! सरकारी वेबसाइट ने मचाया धमाल, Flipkart और Amazon की उड़ायी धज्जियाँ, बहुत ही सस्ता प्रोडक्ट सेल कर रही है ये वेबसाइट

बाबर ने बल्लेबाजों पर की तरफ किया इशारा

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका से मिली हार के बाद कहा, ‘हमने पिछले दोनों मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया. हां, टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही लेकिन निश्चित रूप से हमारे तेज गेंदबाजों ने प्रभावित किया. पाकिस्तान ने हमेशा अच्छे तेज गेंदबाज दिए हैं – हसन ने जिस तरह से वापसी की वह अच्छी थी.’

हमारे लिए ये सीखने का अच्छा अनुभव था

बाबर ने आगे कहा, ‘यह निश्चित रूप से एक अच्छा सीखने का अनुभव था. हम फाइनल मैच से पहले वापस एक बार साथ में बैठेंगे और इस मुकाबले का विश्लेषण करेंगे. देखेंगे कि हम रविवार (एशिया कप फाइनल के लिए कहां सुधार कर सकते हैं.’ वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘इस तरह के परिणाम मिलना अच्छा है. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज, लेग स्पिनर और वैरिएशन.. हमारे पास कमाल का है. हां एक्स्ट्रा कम देने होंगे जो हमारे लिए चिंता का विषय है.’

इसे भी पढ़े – Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया रिकार्ड्स का अंबार , और बताया दिया अब ‘कोई नहीं है टक्कर में’

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments