Home Sports Asia Cup: एशिया कप से पहले भावुक नजर आये विराट कोहली; इसकी...

Asia Cup: एशिया कप से पहले भावुक नजर आये विराट कोहली; इसकी खास वजह MS Dhoni, ये लिखा ट्वीट में

0
Asia Cup: एशिया कप से पहले भावुक हुए नजर आये विराट कोहली; इसकी खास वजह MS Dhoni, ये लिखा ट्वीट में

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप 2022 में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़े – India vs Pakistan: India vs pakistan जैसे हाई टेंशन मैचों के लिए तैयार है टीम इंडिया इस दिन होगा महा मुकाबला

मौजूदा क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट के दो सबसे मशहूर आइकन हैं- पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli). अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी की अगुवाई में 2008 में भारतीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने कई सालों तक धोनी के उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाई थी और फिर धोनी के साल 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवर फॉर्मेट कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली

कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, खासकर कि टेस्ट फॉर्मेट में जहां कोहली ने टीम इंडिया को लगातार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार रखा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी जिताई. क्रिकेट जगत में इतने बड़े कीर्तिमान हासिल करने के बाद भी कोहली धोनी के नेतृत्व में बिताने दिनों को अपने करियर का “सबसे सुखद और रोमांचक समय” मानते हैं.

इसे भी पढ़े – Asia Cup 2022: बिग न्यूज़! इस दिग्गज ने किया ऐलान, पाकिस्तान के खिलाफ इस नंबर पर बैटिंग करेंगे KL Rahul

33 साल के पूर्व कप्तान ने 25 अगस्त गुरुवार को ट्वीट कर धोनी के साथ बिताने करियर के दिनों को याद किया. कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी और धोनी की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “इस आदमी का भरोसेमंद डिप्टी बनना मेरे करियर का सबसे सुखद और रोमांचक दौर था. हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए हमेशा खास रहेगी. 7 + 18”

इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ 2 हजार रुपये वाला 4G Phone, फीचर्स जानकर आप तुरन्त खरीद लेंगे, ये है धमाकेदार फीचर्स

कोहली और धोनी की जर्सी के नंबर यानि कि 7 और 18 मिलाकर 25 नंबर आता है जो कि कल की तारीख थी और शायद इसी वजह से विराट ने ये ट्वीट कर अपने पूर्व कप्तान को याद किया.

कोहली और धोनी ने अपने समय के दौरान अंतरराष्ट्रीय रंगों में कई यादगार साझेदारियां साझा की हैं. कोहली यूएई में खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में उसी तरह के फॉर्म को फिर से हासिल करना चाहते हैं जिसके कारण उन्हें दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में पहचाना गया, खासकर 2016 और 2019 के बीच. उन्होंने 27 टेस्ट शतक और 43 वनडे शतक बनाए हैं, लेकिन नवंबर 2019 के बाद से तीन के आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ 2 हजार रुपये वाला 4G Phone, फीचर्स जानकर आप तुरन्त खरीद लेंगे, ये है धमाकेदार फीचर्स

Exit mobile version