दीपक हुड्डा ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान 25 रनों का अहम योगदान दिया था. और ही साथ ही उन्होंने एक विकेट भी निकाला था .
इसे भी पढ़े – Asia Cup : Big News! इन 4 खिलाड़ी के बदौलत टीम इंडिया जीतेगी एशिया कप ! खौफ से उड़ जाएगी पाकिस्तान की टीम
India vs Zimbabwe, 2nd ODI: भारतीय टीम ने शनिवार रात जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेजबानों पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही केएल राहुल एंड कंपनी ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने एक विकेट निकालने के साथ-साथ 25 रन का अहम योगदान भी दिया. रोहितक के इस खिलाड़ी ने इस जीत के साथ ही एक अनोखा रिकॉड भी अपने नाम कर लिया है. दीपक अबतक भारत के लिए कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. खासबात यह है कि अबतक खेल सभी मुकाबलों में उन्हें और टीम इंडिया को जीत मिली.
दीपक हुड्डा वैसे तो पहली बार साल 2007 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बने थे लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई. इस साल की शुरुआत में रोहित शर्मा के नेतृत्व में उन्हें वेस्टइंडीज के भारत दौरे के दौरान खेलने का मौका मिला. इसी दौरे पर उन्होंने उन्होंने टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. दीपक अबतक सात वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय भारत के लिए खेल चुके हैं. खासबात ये है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे पर जिन मैचों में भारत को शिकस्त मिली, उनपर दीपक को आराम दिया गया था. लिहाजा उनका डेब्यू के बाद से हर मैच में जीत का रिकॉर्ड कायम है.
इसे भी पढ़े – India vs Pakistan: India vs pakistan जैसे हाई टेंशन मैचों के लिए तैयार है टीम इंडिया इस दिन होगा महा मुकाबला
इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद लगातार जीत की हासिल
16*- दीपक हुड्डा (भारत)
15- सात्विक नादिगोटला (रोमानिया)
13- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)
13- शांतनु वरिष्ठ (रोमानिया)
12- के किंग (वेस्टइंडीज)
आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए दीपक हुड्डा को टीम इंडिया का अहम सदस्य माना जा रहा है. उन्हें एशिया कप 2022 के स्क्वाड में भी जगह दी गई है. आयरलैंड दौरे पर शतक जड़कर हुड्डा उन चुनिन्दा क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा हो.
इसे भी पढ़े – Asia Cup: एशिया कप से पहले भावुक नजर आये विराट कोहली; इसकी खास वजह MS Dhoni, ये लिखा ट्वीट में