Friday, March 29, 2024
HomeNewsAustralia vs South Africa: Latest News! ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदा,...

Australia vs South Africa: Latest News! ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, तो टीम इंडिया ने मनाया जश्न, जानिए वजह

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, तो टीम इंडिया ने मनाया जश्न, आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका(Australia vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन के अंदर ही हरा दिया है. एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को हराया तो दूसरी तरफ भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश(Bangladesh) को 188 रन से हरा दिया है. इन दोनों परिणामों से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जबर्दस्त फायदा हुआ है.

सारणी में हुआ बड़ा फेर बदल चौथे से दूसरे नम्बर पर आया भारत || Big change in the table, India moved from fourth to second

बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में चौथे स्थान पर था. लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया वैस ही अफ्रीका दूसरे स्थान से हटकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और भारत चौथे स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वही दो टीम पहुंचती हैं, जो रैंकिंग में पहले दो स्थान पर होती हैं. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, जिसमे न्यूजीलैंड चैंपियन बनी थी.

अभी भारत के पास पांच मैच बचे हैं || India still has five matches left

ऑस्ट्रेलियाई टीम तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे लगभग अपनी जगह बना ही ली है. ऑस्ट्रेलिया के पास 76 प्रतिशत अंक है और वह रैंकिंग में शीर्ष पर है. भारत दूसरे नम्बर पर 55 प्रतिशत अंक के साथ मौजूद है और भारत के पास अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(world test championship) से पहले पांच टेस्ट मैच बचे हुए हैं.

भारत को एक टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ और चार टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. भारत के लिए प्लस प्वाइंट यह है कि भारत को बचे हुए मुक़ाबले में चार मुक़ाबले भारत में खेलने हैं.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास अभी चार टेस्ट मैच बचे हैं. अफ्रीका 54 प्रतिशत अंक है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमे से दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ. अगर दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. Big Latest News! KL Rahul vs Rohit Sharma 2nd Test Match: कप्तान केएल राहुल दूसरे टेस्ट हो सकते है बाहर, रोहित शर्मा करेंगे वापसी, जानिए क्या है पूरी अपडेट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments