Home News ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने IPL को लेकर किया चौंकाने वाला...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने IPL को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा कहा ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस को बना सकता फिर IPL चैंपियन

0
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने IPL को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा कहा ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस को बना सकता फिर IPL चैंपियन

IPL 2023: आईपीएल 2023 के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने गुजरात टाइटन्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। फिंच ने कहा कि अगर गुजरात को फाइनल तक का सफर तय करना है तो शुभमन गिल का बल्ला चलना बेहद जरूरी होगा। इस बार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम काफी हद तक शुभमन गिल (Shubman Gill) पर डिपेंड करेगी।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच की मानें तो अगर शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर में रन बना दिए तो फिर मिडिल ऑर्डर काफी अच्छी तरह से परफॉर्म कर सकता है, जिससे टीम को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने गिल को इस टीम का एक्स फैक्टर भी बताया है।

इसे भी पढ़ें – Indian Team: दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब इस विदेशी सीरीज का बनेंगे हिस्सा

फिंच ने गिल की तारीफ में कही ये बड़ी बात | Finch said this big thing in praise of Gill

फिंच ने अपने बयान में कहा कि ‘मेरे हिसाब से गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका टॉप ऑर्डर होगा। अगर शुभमन गिल नहीं चले तो फिर दिक्कतें आ जाएंगी। शुभमन गिल टीम के एक्स फैक्टर हैं। हम सबको पता है कि वो कितनी तेजी से रन बना सकते हैं। जब वो खेलते हैं तो फिर बड़ी पारी खेलते हैं। अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर टीम का मिडिल ऑर्डर भी जबरदस्त प्रदर्शन करेगा और उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा।’

गिल ने पिछले सीजन किया था कमाल | Gill did amazing last season

शुभमन गिल ने पिछले सीजन गुजरात की टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 2022 के 16 मैच में 34.50 औसत से 483 रन बनाए थे। वह आईपीएल के 74 मैच में 1900 रन बना चुके हैं। गिल से इस बार भी टीम उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी।
गिल एक युवा सलामी बल्लेबाज हैं, जिनके बाद इस वक्त जबरदस्त फॉर्म भी है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, रोहित शर्मा नहीं ये खतरनाक खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान

चेन्नई से होगा गुजरात का पहला मैच |Gujarat’s first match will be from Chennai

दरअसल, 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होगा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। इस बार गुजरात की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी, क्योंकि इस टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही कमाल करते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस सीजन में वह गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में होंगे।

ग्रुप बी में है गुजरात की टीम | Gujarat team is in Group B

आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ गुजरात का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप ए की टीमों से गुजरात 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Mumbai Indians: रोहित शर्मा का पत्ता कटा सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं Mumbai Indians के नए कप्तान

Exit mobile version