Home News IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी का...

IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी का होगा रिप्लेसमेंट, रोहित शर्मा ने नाम का किया खुलासा

0
IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी का होगा रिप्लेसमेंट, रोहित शर्मा ने नाम का किया खुलासाIPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी का होगा रिप्लेसमेंट, रोहित शर्मा ने नाम का किया खुलासा

IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी का होगा रिप्लेसमेंट आपको बता दें कि,  31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल बुमराह के रिप्लेसमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की प्रेसकांफ्रेंस हुई। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में रिप्लेसमेंट पर कहा कि ‘जल्द ही कुछ दिनों में बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।’ बुमराह की जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल हो सकता है, रोहित ने इस बारे में भी हिंट दिया है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने नई जर्सी के साथ टीम का किया स्वागत, MS Dhoni के साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स समेत कई खिलाड़ी रहे हिस्सा

हमारा गेंदबाजी आक्रमण मेरे लिए काफी रोमांचक- रोहित | Our bowling attack is very exciting for me- Rohit

रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हमारा गेंदबाजी आक्रमण मेरे लिए काफी रोमांचक है। बुमराह को खोना हमारे लिए एक बड़ा झटका है। मैं इसके साथ ईमानदार रहूंगा, लेकिन एक खिलाड़ी को खोने का मतलब है कि कभी-कभी आपको मौके मिलते हैं, लेकिन जिस तरह से बाउचर ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों को चुना है, ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जो बैक-अप हो सकते हैं और भविष्य में बड़ा नाम हो सकते हैं।’

बुमराह के रिप्लेसमेंट पर रोहित ने दिया ये हिंट | Rohit gave this hint on the replacement of Bumrah

रोहित ने अपने बयान में ये भी कहा कि ‘अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी मौके का फायदा उठाएं। मेरे लिए गेंदबाजी के नजरिए से आईपीएल 2023 में जूनियर खिलाड़ियों के पास अपना कौशल दिखाने का मौका है। उम्मीद है कि वह आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा कि ‘अर्जुन तेंदुलकर हाल के दिनों में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह चोटिल थे, लेकिन आज वह गेंदबाजी शुरू करेंगे।”

बुमराह, जाय रिचर्डसन बाहर, जोफ्रा अंदर | Bumrah, Jhye Richardson out, Jofra in

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल से पहले दो बड़े झटके लग चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और जाय रिचर्डसन आईपीएल से बाहर हो गए हैं। हालांकि मुंबई के लिए इस सीजन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापसी कर रहे हैं, आर्चर की वापसी से कप्तान रोहित बेहद खुश हैं। जोफ्रा आर्चर पीठ की चोट के चलते पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे।

बुमराह के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं धवल कुलकर्णी | Dhawal Kulkarni can be replacement of Bumrah

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए धवल कुलकर्णी बढ़िया विकल्प हैं। वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। पिछले साल वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। वे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं। 34 साल के इस गेंदबाज का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है। कुलकर्णी ने अबतक 92 मैचों में उन्होंने 28.77 की औसत से 86 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड | Mumbai Indians Squad for IPL 2023

  • रोहित शर्मा (कप्तान) सूर्यकुमार यादव,
  •  ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा,
  • जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान,
  • रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन,
  • अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय,
  • जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल,
  • कैमरून ग्रीन, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला,
  • डुआन जानसन, विष्णु विनोद,
  • शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल

इसे भी पढ़ें – White hair and hair fall Solution: सफ़ेद बाल, हेयर फॉल ही नहीं डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म

Exit mobile version