Babar Azam English: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. इसी बीच टीम के कप्तान बाबर आजम का सात साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की स्पेलिंग ही गलत लिख दी थी. और ये आज सोसलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
Read Also:T20 WC: Big News! दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, ये टीम भी अटका सकती है टीम इंडिया की राह में रोड़े; सेमीफाइनल में जाने के लिए ये है राह
Babar Azam Trolled for English: पाकिस्तान के क्रिकेटरों का इंग्लिश बोलने या लिखने के कारण कई बार मजाक बनाया जाता है. मैच के बाद कमेंटेटर से बातचीत हो या सोशल मीडिया पर कुछ लिखना-लिखाना हो, पाकिस्तान के क्रिकेटर अकसर ट्रोल होते हैं. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनका सात साल पुराना ट्वीट लोगों ने खोजकर निकाला है जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की स्पेलिंग भी ठीक नहीं लिखी है. दिलचस्प है कि जिम्बाब्वे ने ही टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को हराया और कई यूजर्स इस हार को उस ट्वीट से जोड़ रहे हैं.
पाकिस्तान के लिए मुश्किल
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. उसे पहले मैच में भारत ने हराया और फिर जिम्बाब्वे से शिकस्त झेलने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उसे अपने बाकी मैच तो जीतने होंगे ही, दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम को ट्रोल किया जा रहा है.
Read Also: Vitamin Deficiency: इस विटामिन की कमी से होता है Hair Fall, शरीर में भी आती है कमजोरी, Check here
जमकर ट्रोल हो रहे बाबर
बाबर आजम का सात साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो गया है. इसमें बाबर ने इंग्लिश में सिर्फ ‘वेलकम जिम्बाब्वे’ लिखा है. बाबर ने इसमें जिम्बाब्वे की स्पेलिंग ही गलत लिख दी. इसी के चलते वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में मिली हार से जोड़ दिया है. बता दें कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जैसी मजबूत मानी जा रही टीम को पिछले मैच में एक रन से हरा दिया. इसी के कारण बाबर को ट्रोल करने का यूजर्स को एक और बहाना मिल गया है.
Welcome zimbaway
— Babar Azam (@babarazam258) May 19, 2015
Welcome zimbaway
— Babar Azam (@babarazam258) May 19, 2015
Welcome zimbaway
— Babar Azam (@babarazam258) May 19, 2015
Read Also: Good News! 5 Best Smartphone जो आप इस महीना अक्टूबर 2022 में खरीदने लायक हैं, बेहतरीन फीचर्स के साथ