Friday, November 22, 2024
HomeNewsBabar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम या विराट कोहली कौन है...

Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम या विराट कोहली कौन है बल्लेबाजी में किंग? भज्जी के इस सवाल से शोएब अख्तर का चेहरा हुआ लाल

Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना होना आम बात है। हरभजन सिंह ने जब शोएब अख्तर से पूछा कि दोनों में ज्यादा अच्छा कौन है, तो पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का जवाब भारतीय फैन्स का दिल जीत लेगा।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के बीच तुलना होना एकदम आम बात है। बाबर जिस तरह से खेल रहे हैं, पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि यह बल्लेबाज विराट कोहली के तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डालेगा।

इसे भी पढ़े – iPhone 13 खरीदने का सुनहरा मौका! 25 हजार से भी कम में खरीदें iPhone 13, फ्लिपकार्ट से उठायें इस जबरदस्त डील का फायदा

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इन दोनों को लेकर बातचीत की। भज्जी के यूट्यूब चैनल हरभजन टर्बनेटर सिंह पर शोएब अख्तर आए और दोनों ने इस दौरान तमाम पुराने किस्से भी याद किए।

इस वीडियो के अंत में दोनों ने विराट और बाबर को लेकर बात की। वीडियो खत्म करते-करते एकदम से हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से सवाल कर लिया कि यार बाबर अच्छा है या विराट?

इसके जवाब में अख्तर ने कहा, ‘विराट कोहली महान खिलाड़ी बन चुका है और बाबर आजम महान खिलाड़ी बनने की राह पर है।’ इस पर भज्जी ने कहा, ‘सही कहा भाई ने, क्योंकि जो कोहली है ना वह ऑलरेडी ग्रेट बन चुका है, बाबर को काम अभी काफी करना है। पर…’

इस पर शोएब ने तपाक से कहा, ‘पर बन जाएगा…’ फिर भज्जी ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा, ‘बन जाएगा… प्लेयर तगड़ा है। टेस्ट का प्लेयर बहुत तगड़ा है, टी20 शायद उसको वह फॉर्मेट सूट नहीं करता है।’

इस पर अख्तर ने कहा, ‘लेकिन कोशिश कर रहा है, ऐसे ही लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं, कि टी20 थोड़ा स्लो खेलता है, भाई उसकी गेम ही नहीं है टी20 वाली, फिर भी वो कोशिश करके, उसने 9000 रन… मेरे ख्याल से 9000 रन या 900 रन पूरे किए हैं।’ इसके बाद भज्जी और अख्तर के बीच हंसी मजाक होने लगा।

इसे भी पढ़े –बड़ी खुशखबरी! Vande Bharat को लेकर अश्विनी वैष्णव ने जीता पब्लिक का दिल, जल्द ही शुरू होगी सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments