Wednesday, April 24, 2024
HomeNewsBabar Azam की टीम के उड़े होश इफ्तिखार अहमद ने जड़ दिये...

Babar Azam की टीम के उड़े होश इफ्तिखार अहमद ने जड़ दिये लगातार 6 छक्के, देखें वीडियो

Babar Azam की टीम के उड़े होश इफ्तिखार अहमद ने जड़ दिये लगातार 6 छक्केआपको बता दें दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक पाकिस्तान पीमियर लीग के नए सत्र की शुरुआत 13 फरवरी 2023 से होने वाली है।

Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi: आपको बता दें दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक पाकिस्तान पीमियर लीग के नए सत्र की शुरुआत 13 फरवरी 2023 से होने वाली है। इस लीग की शुरुआत से पहले रविवार को एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जा रहा है। ये मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जा रहा है। मैच में क्वेटा की कप्तानी सरफराज अहमद कर रहे हैं वहीं पेशावर की सरफराज अहमद कमान संभाले हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- Umran Malik Big Record : उमरान मलिक के खिलाफ बोला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा “मैं तोड़ दूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड”, सुनकर फैंस बोले…

  • इस मैच में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
  • टीम ने अपनी बॉलिंग की शुरूआत दमदार की और आते ही दो विकेट ले लिए हालांकि बाद में क्वेटा ने वापसी की और 20 ओवर की स्माप्ति के बाद 185 रनों का विशाल लक्ष्य बाबर की टीम के सामने रखा।
  • क्वेटा को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में इफ्तिखार अहमद की 94 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

  • पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद इन दिनों खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साथ वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खतरनाक प्रदर्शन किया था।
  • इस प्रदर्शनी मैच में वे जब उतरे थे तो टीम की स्थिति खराब थी लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली और 94 रन बनाए। मैच के 20वें ओवर में उन्होंने वाहब रियाज की हालत खराब कर दी और एक-एक करके कुल 6 छक्के जड़ दिए।
  • इफ्तिखार ने हर तरफ शॉट्स खेले और गेंदबाज को मौका ही नहीं दिया। बता दें कि वाहब रियाज ने इस मैच में 3 विकेट लिए लेकिन वे सबसे महंगे साबित हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

क्वेटा ग्लैडिएटर्स: सरफराज अहमद (कप्तान), अहसान अली, बिस्मिल्ला खान, उमर अकमल, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, ऐमल खान, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, उम्मेद आसिफ, अब्दुल वाहिद बंगालजई

पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, सईम अयूब, हसीबुल्लाह, आजम खान, आमिर जमाल, उस्मा मीर, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सलमान इरशाद

इसे भी पढ़ें – सिर्फ एक गिलास दूध(milk) में मिलाएं इतने ग्राम किशमिश(raisins), आ जायेगा जवानी में जोश

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments