Home News गंजापन हो जाएगा सप्ताह के अंदर दूर इन घरेलू चीजों का इस...

गंजापन हो जाएगा सप्ताह के अंदर दूर इन घरेलू चीजों का इस तरह करें इस्तेमाल

0
गंजापन हो जाएगा सप्ताह के अंदर दूर इन घरेलू चीजों का इस तरह करें इस्तेमाल

Hair Fall Remedies: कई घरेलु उपाय आपके बालों को ना सिर्फ झड़ने से रोकने में मदद करते हैं बल्कि नए बालों को उगाने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो देसी नुस्खे जो आपको बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा.

Home Remedies for Long Hair: पहले के समय में लोगों की उम्र का पता उनके सफेद बाल और कम बालों को देखकर लगाया जाता था. उम्र बढ़ने के साथ ही बाल ज्यादा गिरते थे जिससे लोग गंजे होते थे. लेकिन अगर आजके समय में आपने सफेद बालों और कम बालों को देखकर किसी की उम्र का पता लगाया तो फिर ये गलत हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli से पीछे छूटे Babar Azam, पीछे होने की वजह का इस पाकिस्तानी दिग्गज ने किया खुलाशा

आज के समय का खानपान और लाइफस्टाइल के चलते लोगों के बाल ना सिर्फ समय से पहले सफेद हो रहे हैं बल्कि समय से पहले ही लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे तनाव, हार्मोनल डिसबैलेंस, खराब खानपान ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल. हालांकि ऐसे कई उपाय हैं जिनका उपयोग कर के आपको इस समस्या से कुछ हद तक राहत दिला सकते हैं.

कई घरेलु उपाय आपके बालों को ना सिर्फ झड़ने से रोकने में मदद करते हैं बल्कि नए बालों को उगाने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो देसी नुस्खे जो आपको बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लगा तगड़ा झटका IPLमें नहीं खेल पाएंगे, ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन

बालों को घना और लंबा बनाने के देसी नुस्खे ( Gharelu Upay for Long Hair):

नारियल तेल | coconut oil

नारियल तेल को हल्का सा गर्म कर लें और फिर इससे अपने स्कैल्प और बालो में अच्छे से मसाज करें. बालों में तेल लगाकर लगभग 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू कर लें. हफ्ते में ऐसा 2 बार करें.

एलोवेरा | Aloe Vera

एलोवेरा आपके बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बालों पर इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा की पत्ती लें और फिर उससे गूदे को निकाल लें और इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें और बालों में अच्छे से लगाएं. तकरीबन आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. यह बालों को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो, जानकर फैंस के उड़े होश

[Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ]

Exit mobile version