Home News IPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता...

IPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो, जानकर फैंस के उड़े होश

0
IPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो, जानकर फैंस के उड़े होशIPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो, जानकर फैंस के उड़े होश

MS Dhoni: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स को एमएस धोनी का एक-एक रन बहुत महंगा पड़ा रहा है. आईपीएल के बीते तीन सीजन नें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

MS Dhoni IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. वह अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बना चुके हैं. साल 2016 और 2017 के सीजन को छोड़ दिया जाए तो वह सीएसके नियमित कप्तान रहे हैं. हालांकि 2022 में फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) को टीम का कप्तान बनाया. लेकिन जडेजा ने हाफ सीजन कप्तानी करने के बाद इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद धोनी ने फिर टीम की बागडोर संभाली.

आईपीएल के 16वें सीजन में भी एमएस धोनी सीएसके(MS Dhoni CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे. बीते कुछ वर्षों में अगर देखा जाए तो एमएस धोनी टीम के कप्तान जरूर रहे हैं लेकिन बैटिंग में अब पहले वाली बात नहीं रही. बीते तीन साल से धोनी का एक-एक रन सीएसके को काफी महंगा पड़ रहा है. सीएसके अब उन्हें कहीं भी सुरक्षित रूप से फिट नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Captains of all the teams: आईपीएल के सभी टीमों के कप्तान हुए फाइनल, यहाँ चेक करें सभी टीमों की Captains लिस्ट

3 साल में ऐसा रहा धोनी का प्रदर्शन | Dhoni’s performance was like this in 3 years

एमएस धोनी ने आईपीएल 2020 से लेकर 2022 तक यानी तीन सीजन में 44 मैच खेले. इंडियन प्रीमियर लीग के इन तीन सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 546 रन निकले. इस दौरान उनका औसत 24.81 और स्ट्राइक रेट 116.91 रहा. इन आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले तीन साल में आईपीएल में एमएस धोनी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है.

इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें लगभग 60 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धोनी का एक-एक रन सीएसके को कितना महंगा पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया KKR का नया कप्तान, दूसरी टीमों को लगा जोरदार झटका

धोनी का आईपीएल करियर | Dhoni’s IPL career

इसमें कोई शक नहीं है कि एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल के 234 मैचों की 206 पारियों में 4978 रन बनाए हैं. 16वें सीजन में 22 रन बनाते ही धोनी आईपीएल के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने लीग में 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

वह आईपीएल में अब तक 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन नाबाद है. एमएस धोनी का संभवत: यह आखिरी आईपीएल है. ऐसे में वह अपनी टीम को एक और ट्रॉफी जिताना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लगा तगड़ा झटका IPLमें नहीं खेल पाएंगे, ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन

Exit mobile version