Friday, May 10, 2024
HomeNewsBAN vs AFG: मैदान के बीचो बीच हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे...

BAN vs AFG: मैदान के बीचो बीच हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कप्तान

Captain Injury: क्रिकेट के मैदान पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. टीम के कप्तान के सिर पर बाउंसर लगा जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में मेडिकल टीम के एक सदस्य ने इस बारे में अपडेट दिया और बताया कि आखिर हालत अब कैसी है.

Afghanistan Captain Retire Hurt, BAN vs AFG: क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ लेकिन किसी तरह की अनहोनी बच गई. बांग्लादेश और अफगानिस्तान(ban vs afg) के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तान को ही गेंद लग गई. इसके चलते कप्तान को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इस बारे में मेडिकल टीम की ओर से अपडेट भी आया है.

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: WTC final के बाद वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख होगा IND vs PAK का महामुकाबला

कैसा है बांग्लादेशी क्रिकेटर का रिकॉर्ड

नजमुल हुसैन और मोमिनुल हक के शतकों की मदद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 662 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है. नजमुल ने पहली पारी में 146 के बाद दूसरी पारी में 124 रन बनाए. वह टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए. यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे मोमिनुल 121 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित की.

इस हादसे की वजह से कप्तान को ही छोड़ना पड़ा मैदान

इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को मैदान छोड़ना पड़ा. उन्हें तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) का बाउंसर सिर में लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में अफगानिस्तान की मेडिकल टीम ने अपडेट दिया. मेडिकल यूनिट के एक सदस्य ने कहा, ‘शाहिदी अब अच्छे दिख रहे हैं. मैदान पर कुछ भ्रम था, इसलिए हमें गंभीर चोट की आशंका थी.

इसे भी पढ़ें – New Jio prepaid plan: Jio ने लॉन्च किए 5 नए प्रीपेड प्लान्स, डेटा वैलिडिटी सहित सब कुछ जानें

आज वह (शाहिदी) निगरानी में रहेंगे और कल (शनिवार) हम फैसला करेंगे कि हमें कनकशन सब्स्टीट्यूट चाहिए या नहीं. शुरुआत में वह असमंजस की स्थिति में थे, लेकिन अब उल्टी, सिरदर्द या धुंधला देखने जैसे खतरे का कोई संकेत नहीं है. वह अब स्थिर हैं, लेकिन हमें कनकशन के लिए 48 घंटे तक इंतजार करना होगा. हम इस बात का बेहतर अंदाजा लगा सकते हैं कि वह चौथे दिन से बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं.’

जानिए कैसे हैं अफगानिस्तान के हालत

662 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट 45 रन पर गंवा दिए. खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. अफगानिस्तान अब भी 617 रन पीछे है और 2 दिन का खेल बाकी है.

इससे पहले ओपनर जाकिर हुसैन ने 95 गेंद में 71 रन बनाए लेकिन तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए. नजमुल ने अपना चौथा टेस्ट शतक 115 गेंद में पूरा किया. वहीं 151 गेंद की पारी में 15 चौके जड़ने के बाद शांतो आउट हुए. अनुभवी मुशफिकुर रहीम छक्का जड़ने के बाद स्पिनर जहीर खान का अगला शिकार बने. लिटन 66 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इसे भी पढ़ें – BSNL New plan: BSNL का झक्कास प्लान सिर्फ 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ देखें प्लान डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments