Monday, April 29, 2024
HomeNewsBAN vs IRE Test match: टेस्ट क्रिकेट में मुशफिकुर रहीम ने बनाया...

BAN vs IRE Test match: टेस्ट क्रिकेट में मुशफिकुर रहीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना लगभग असम्भव, रिकॉर्ड जान फैंस के उड़े होश

BAN vs IRE Test match: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच ढाका के शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुशफिकुर रहीम ने इस मैच में शतक लगाया और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

आयरलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 4 अप्रैल को शुरू हुए इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन मुशफिकुर रहीम ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है, जो अब कभी नहीं टूट पाएगा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, DC vs GT Match: ऋषभ पंत के फैंस की इस हरकत से गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, “‘अच्छा हुआ उर्वशी यहां नहीं आई’”

आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज मुशफिकुर

आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज मुशफिकुर बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर इससे पहले अफगानिस्तान के रहमत शाह के नाम दर्ज था, जिन्होंने 98 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के जैक लीच ने 2019 में ही आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 92 रनों की पारी खेली थी।

बांग्लादेश ने आयरलैंड को 214 रनों पर समेटा

बांग्लादेश ने आयरलैंड को 214 रनों पर समेटा। आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने 50 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम ने पांच विकेट चटकाए, जबकि इबादत हुसैन और मेहंदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट निकाले। शोरीफुल इस्लाम ने एक विकेट लिया। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही।

बांग्लादेश ने 40 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। नजमुल हुसैन शंटो बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हुए। तमीम इकबाल 21 रन बनाकर आउट हुए और उनके बाद मोमीउल हक 17 रन बनाकर चलते बने।

शंटो और हक को मार्क एडेर ने आउट किया, जबकि तमीम का विकेट एंडी मैकब्राइन के खाते में गया। इसके बाद मुशफिकुर रहीम और कप्तान शाकिब अल हसन ने मिलकर बांग्लादेश को मैच में वापसी दिलाई। शाकिब 87 जबकि मुशफिकुर 126 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश पहली पारी में 155 रनों की बढ़त लेकर 369 रनों पर सिमट गया।

इसे भी पढ़ें – PAK Vs NZ: PCB ने फिर से बाबर आजम के हांथों में दी पाकिस्तान टीम की कमान, जानकर चौंके पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments