SL vs BAN T20 Series: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उसे बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई 3 टी20 मैचों की सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
इस सीरीज को जीतने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया है, जिससे बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) को बुरा लग गया है। इसको लेकर बात करते हुए उन्होंने काफी सारी बातें कही है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के किस बात पर बांग्लादेशी कप्तान को बुरा लगा है।
श्रीलंकाई टीम के इस हरकत से बांग्लादेशी कप्तान को लगा बुरा
इन दिनों श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उसने हाल ही में बांग्लादेश टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली है और बड़े ही आसानी के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज को जीतने के बाद पोस्ट मैच फोटो सेशन के दौरान तमात श्रीलंकाई खिलाड़ी टाइम आउट सेलिब्रेशन करते दिखाई दिए, जोकि बांग्लादेश टीम के मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को अच्छा नहीं लगा। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई टीम को अब इससे आगे बढ़ने की जरूरत है।
टाइम आउट सेलिब्रेशन को लेकर नजमुल हुसैन शांतो ने कही ये बात
बांग्लादेशी टीम के मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने इस मामले को लेकर बात करते हुए कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने टाइम-आउट सेलिब्रेशन किया यह ठीक है। लेकिन वे अभी उस घटना से आगे नहीं बढ़े हैं। साथ ही शांतो के कहा कि उन्हें लगता है कि अब श्रीलंका को इससे बाहर निकलना चाहिए और वर्तमान में रहना चाहिए।
इसके साथ ही वर्ल्ड कप के किस्से को याद करते हुए उन्होंने बोला की उस दौरान जो भी हुआ नियमों के भीतर था। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी गरमा-गर्मी देखी थी और इसी दौरान से टाइम आउट सेलिब्रेशन का मामला उठ रहा है। हालांकि इस सीरीज में इसकी शुरुआत बांग्लादेशी खिलाड़ी ने की थी।
Read Also: Amazon पर Lava Blaze Curve 5G की धुआंधार सेल शुरू, खरीदें मात्र 17,999 रुपये में